रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत में हिना खान और लव त्यागी के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. बिग बॉस के घर में लव त्यागी और हिना खान की दोस्ती को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जाते रहे हैं. लेकिन अब पहली बार लव त्यागी ने हिना खान के साथ अपने रिश्ते का राज खोल दिया है.


रविवार को हिना खान दिल्ली आई हुई थीं और यहीं उन्होंने लव त्यागी से भी मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के आखिर में हिना खान और लव त्यागी ने अपने रिश्ते का राज खोलते हुए बताया है कि ''हम केवल दोस्त हैं.''





इस वीडियो में हिना खान और लव त्यागी काफी मस्ती भी कर रहे हैं. हालांकि बिग बॉस के अंत में हिना खान और लव त्यागी की दोस्ती में थोड़ी खटास भी आ गई थी. लेकिन अब दोनों के वीडियो देखकर लगता है कि इनकी दोस्ती में सब सही चल रहा है.





वैसे बिग बॉस खत्म होने के बाद हिना खान ने लव त्यागी के ना मिलने की शिकायत भी की थी. अब जब हिना खान और लव त्यागी ने अपने सवालों के जवाब देकर ये भी साफ कर दिया है कि रॉकी के साथ उनका रिश्ता एक दम सही है.