Hina khan Back To Work: टीवी की अक्षरा यानी हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस की जिंदगी का यह सबसे मुश्किल दौर है. महज 36 साल की उम्र में वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं. हालांकि वह हिम्मत से आगे बढ़ रही हैं और इस खतरनाक बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही हैं. हिना खान ने हाल ही में अपनी कीमोथैरेपी का पहला सेशन पूरा किया है और उनकी बॉडी पर जख्म दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पहले सेशन के बाद वह काम पर लौट आई हैं और सभी को अपने जज्बे से प्रेरणा दे रही हैं. 


काम पर वापस लौटीं हिना खान
कुछ ही वक्त पहले हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. उनकी हर एक पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. हाल ही में हिना खान ने एक वीडियो शेयर करके बताया है कि वह अपनी कीमोथैरेपी के पहले सेशन के बाद वापस लौट आईं हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना ने अपने छोटे बालों को छुपाने के लिए विग का सहारा लिया है. 


‘द शो मस्ट गो ऑन’
हिना खान प्रॉपर मेकअप में नजर आ रही हैं और गले के पास हुए गहरे जख्म को छुपाने के लिए अपनी ड्रेस पर बॉडी टेप का इस्तेमाल कर रही हैं. इस दौरान उनकी स्टाइलिश एक्ट्रेस के जख्म को कवर करने की कोशिश करती हैं तो हिना खान दर्द से तड़पने लगती हैं.


हालांकि फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ ‘द शो मस्ट गो ऑन’ कहती हुई नजर आईं. वीडियो में हिना खान को देखा जा सकता है कि वह काफी खुश हैं और मजबूती के साथ बीमारी का सामना करने में डटी हुई हैं. 






डायग्नोसिस के बाद हिना का पहला असाइनमेंट
हिना कान ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डाइग्नोसिस के बाद मेरा पहला असाइनमेंट…अपनी बात पर अमल करना चुनौतीपूर्ण है, खासकर जब जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो. इसलिए, बुरे दिनों में खुद को आराम दें, यह बेहतर है और ये आपका हक है. हालांकि, अच्छे दिनों में अपना जीवन जीना न भूलें, चाहे वे कितने भी कम क्यों न हों. ये दिन अभी भी जरूरी हैं. बदलाव को स्वीकार करें, इस अंतर को अपनाएं और जिंदगी को सामान्य बनाएं’. 


कैंसर के मरीजों के लिए जज्बा हैं हिना खान
हिना ने आगे लिखा, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं इलाज करवा रही हूं, लेकिन मैं हमेशा हॉस्पिटल में नहीं रहती हूं..तो आप सभी लोगों को कहती हूं कि आइए अपने काम को नॉर्मल बनाए और अगर आपके पास ताकत और एनर्जी है, तो वह करें जो आपको खुश करता है. और आप सभी खूबसूरत लोग को जो भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं, याद रखें, यह आपकी कहानी है, यह आपका जीवन है. आप तय करें कि इससे क्या बनाना है, हार न मानें और वह इनवेन्ट करें जो आपको पसंद है, आपका काम, आपका जुनून. अगर आपको नहीं पता कि आपको क्या पसंद है तो अपने अंदर इसे खोजें, लेकिन खुद का इलाज करना याद रखें, जिसके आप हकदार हैं, क्योंकि जो आपको पसंद है उसे करना भी एक तरह से इलाज ही है’.


यह भी पढ़ें: Maharaja Review: विजय सेतुपति की ये खतरनाक फिल्म देख ली तो सो नहीं पाओगे, अनुराग कश्यप की बवाल एक्टिंग, तुरंत देखिए ये फिल्म