ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने पूरी तरह से मुंडवाए अपने बाल, टोपी से सिर ढके नजर आई एक्ट्रेस, फैंस ने हिम्मत की तारीफ की
Hina Khan Breast Cancer: शेयर की गई वीडियो में सिर से सारे बाल शेव कराने के बाद भी हिना खान हिम्मत के साथ स्किनकेयर ब्रांड का प्रमोशन करती आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस नो-मेकअप लुक में हैं.
Hina Khan Bald Look: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दे रही हैं. हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरी स्टेज मे हैं. एक्ट्रेस का मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई में डटी हुई हैं. कैंसर से लड़ रहीं एक्ट्रेस की पॉजिटीविटी और उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई उनके इस जज्बे की खूब तारीफ कर रहा है.
हिना खान ने पूरी तरह से मुंडवाए अपने बाल
शॉर्ट हेयर कराने के बाद अब हिना खान ने अपने पूरी तरह से बाल मुंडवा लिए है. हाल ही में एक्ट्रेस ने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मुंडवाए हुए बालों को दिखाया है. साथ ही फैंस के सथ अपना स्किन रूटीन भी शेयर किया है. बीती रात हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐड कैंपेन शेयर किया है. वीडियो में वह वाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की टोपी लगाए हुए दिख रही है. इस टोपी को लगाकर हिना अपना सिर ढके हुए नजर आ रही है.
View this post on Instagram
शेयर की गई वीडियो में सिर से सारे बाल शेव कराने के बाद भी हिना खान हिम्मत के साथ स्किनकेयर ब्रांड का प्रमोशन करती आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस नो-मेकअप लुक में हैं. जैसे ही एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आया फैंस ने कैंसर के इलाज के बीच एक्ट्रेस के बाल्ड लुक दिखाने की उनकी तारीफ की. इस वीडियो पर इंडस्ट्री के सेलेब्स से लेकर फैंस ने हिना खान को खूब सपोर्ट किया. टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने इस वीडियो पर ताली बजाने वाले इमोजी पोस्ट किए.
फैंस ने यूं की तारीफ
तो वहीं हिना खान की वीडियो पर एक्टर नकुल मेहता ने 'चैंपियन' लिखा. वहीं एक्ट्रेस के फैंस ने भी उनकी तारीफ में कहा कि, वह बिना बालों के भी काफी सुंदर लग रही है', एक ने लिखा- 'शेरनी'. बता दें कि इससे पहले हिना ने एक और इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी हालत बयां करते हुए लिखा है कि 'लगातार दर्द में हूं... हां लगातार, हर एक सेकंड... हो सकता है इंसान हंस रहा है, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो. हो सकता है इंसान ने ये कहीं जाहिर न किया हो, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो.'
यह भी पढ़ें: Bad Newz Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर ‘बैड न्यूज’ हुई सुस्त, 12वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका