विकास गुप्ता के कमेंट पर हिना खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सच सबसे बड़ा होता है
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि एक बेकार कमेंट की वजह से हिना खान के सारे फैन्स को बुरा समझा जा रहा है.
![विकास गुप्ता के कमेंट पर हिना खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सच सबसे बड़ा होता है Hina Khan broke his silence on Fan's comment about Ankita's miscarriage विकास गुप्ता के कमेंट पर हिना खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सच सबसे बड़ा होता है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/04160729/hina-khan-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान रिएलिटी शो बिग बॉस के खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हिना खान उस वक्त सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई थीं जब उनके फैन ने टीवी अभिनेता करण पटेल की पत्नी की मिसकैरेज को लेकर अभद्र टिप्पणी की.
बिग बॉस में हिना खान के साथी कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता ने उस कमेंट की आलोचना की थी. लेकिन उसके बावजूद हिना खान कमेंट पर चुप्पी साधे हुई थी. हालांकि अब पहली बार ट्विटर पर चैट करते हुए हिना खान ने उस कमेंट पर पहली बार बात की है.
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि एक बेकार कमेंट की वजह से हिना खान के सारे फैन्स को बुरा समझा जा रहा है. हिना खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, ''मैंने हमेशा माना है कि सच अपने आप में सबसे बड़ा होता है और वह किसी भी तरह से सामने आ ही जाता है. ये बात साबित करने की जरूरत नहीं है कि पानी क्या होता है. एक सेलिब्रिटी या फैन के तौर पर आप चीजों के ऊपर प्रतिक्रिया देते हैं.''
I always feel truth hs its own life n a unique but certain way of coming out. No point tryin to prove tht water is liquid if u know what I mean! As a celebrity or as a fan we al cn always b smart bout r reactions on things. My dear Hinaholics you all are true and unique souls❤️ https://t.co/4GWuWKXIKB
— HINA KHAN (@eyehinakhan) July 3, 2018
बता दें कि बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही हिना खान छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि उनके पास कुछ ऑफर हैं, पर वह किसी बड़े ऑफर का इंतजार कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)