Hina Khan Trolled Ramp Walk Pics: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में हिना खान सउदी अरब के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना से उमराह करके वापस लौटीं हैं. वापस आते ही हिना खान एक इवेंट के दौरान रैंप वॉक करती दिखाई दी हैं. इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लेकिन इन तस्वीरों को लेकर अब हिना खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
हिना खान ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें
गुरुवार को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि हिना एक फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं. हिना खान की लेटेस्ट तस्वीरों में उनका लुक बेहद ग्लैमरस और गॉर्जियस लग रहा है. लेकिन इन फोटो को लेकर हिना खान नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं. जिसके चलते हिना खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हिना की आलोचना इस वजह से हो रही है कि क्योंकि हाल ही में वह रमजान के महीने में उमराह करके वापस आई हैं और आते ही वो रैंप वॉक करने चल दी हैं.
बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं हिना खान
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर अब हिना खान (Hina Khan) को नेटिजंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने हिना की फोटो पर कमेंट कर लिखा है कि- 'शर्म करो उमराह कर के आई हो, सना खान से सीखो कुछ , चुल्लू भर पानी में डूब मरो हिना खान.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि- 'उमराह करने गईं थी या फिर फोटोशूट करने गईं थीं.' एक अन्य यूजर ने हिना खान पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा है कि- 'और ये अभी मक्का होकर आई हैं, सिर्फ दिखावे करने गईं थी. थोड़ी तो शर्म कर लेतीं.' इस तरह से तमाम लोग हिना खान को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती' जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन