Hina Khan Eyelash: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस 'हिना खान' इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वो कैंसर से जंग लड़ रही हैं. हिना खान बहुत मोटिवेशन और पॉजिटिविटी के साथ इससे डील कर रही हैं. हाल ही में हिना ने एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उनका मोटिवेशन क्या है.
हिना खान ने किया ये पोस्ट
हिना ने आंख की दो फोटोज शेयर की हैं, इसमें हिना बता रही हैं उनकी अब सिर्फ एक पलक बची है. हिना खान ने पोस्ट कर लिखा- 'जानना चाहते हो कि मेरा फिलहाल मोटिवेशन का सोर्स क्या है? कभी ये एक मजबूत और खूबसूरत ब्रिगेड का हिस्सा थी, जो मेरी आंखों की शोभा बढ़ाती थी. मेरी लंबी और सुंदर पलकें... बहादुर, अकेली योद्धा, मेरी आखिरी पलक ने मेरे साथ खड़ी है और लड़ रही है. मेरी आखिरी कीमो में अकेली पलक मेरी मोटिवेशन है. इस मुश्किल समय को भी पार कर लेंगे.'
आगे हिना ने लिखा- 'मैंने एक दशक से या उससे भी ज्यादा समय से फेक पलकें नहीं लगाई हैं, लेकिन अब मुझे लगानी पड़ रही हैं मेरे शूट के लिए. कोई ना, सब ठीक हो जाना है.'
बता दें कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है. इस मुश्किल दौर में वो बहुत हिम्मत दिखा रही हैं. अब उनका आखिरी कीमो सेशन बचा है. हिना के बाल भी झड़ने लगे थे इसीलिए उन्होंने खुद से बाल काट लिए था. अब हिना विग लगाकर काम करती हैं. हिना लगातार काम कर रही हैं. हिना को रैंप शो में देखा गया. हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. वो प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा गई थीं. इस दौरान उनके साथ उनकी मां और बॉयफ्रेंड भी थे.
ये भी पढ़ें: 13 साल में 15 फिल्में, कितनी हिट कितनी फ्लॉप, देखें Bhool Bhulaiyaa एक्टर कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड