Watch: कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने रेेगिस्तान में सेलिब्रेट किया क्रिसमस, 'बड़े अच्छे लगते हैं....' गाना भी गाया
Hina Khan: हिना खान ने अपना क्रिसमस अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस ने रेगिस्तान में गाना गाकर क्रिसमस मनाया. उन्होंने इसकी वीडियो भी अपने इंस्टा पर शेयर की है.
Hina Khan Celebrated Christmas In Desert: हिना खान टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि वे फिलहाल पर्सनल लाइफ में काफी चुनौतियों का सामना कर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस इस समय स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इसके बावजूद हिना खान जिंदगी के हर पल को एंजॉय कर रही हैं और दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन रही हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने रेगिस्तान में क्रिसमस एंजॉय किया. उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो भी शेयर किया है जो कुछ ही देर में वायरल हो गया.
रेगिस्तान में गाना गाकर हिना खान ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस
बता दें कि हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रेगिस्तान में बैठे हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने इस दौरान फ्लावर प्रिंट वाली ब्लू और व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है और उन्होंने अपने कर्ली हेयर्स, व्हाइट स्नीकर्स और एक ब्लैक शानदार हैंडबैग के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है. वीडियो में हिना अपनी सुरीली आवाज में बड़े अच्छे लगते हैं गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "और तुम,सम मैजिक इन द मैजिक लाइट..जस्स्स्स्सट.....प्लीज मेरे लिरिक्स के लिए माफी. "
View this post on Instagram
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर जिस होटल में ठहरी हैं वहां उन्होंने क्या खाया और क्रिसमस की सजावट की तस्वीर भी शेयर की है. एक्ट्रेस तस्वीरों में ब्लू स्ट्राइप वाली ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, " हैलो दिसंबर."
View this post on Instagram
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, अभिनेत्री को 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्टार्स की भी लिस्ट में शामिल किया गया था. हालांकि इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण, यह कोई उपलब्धि या गर्व करने वाली बात नहीं है.