हिना खान हुईं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, तो इमोशनल हुईं ऑनस्क्रीन मां, एक्ट्रेस के लिए बोल दी ये बात
Hina Khan Breast Cancer: हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. इसके बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को जानकारी दी थी. अब हाल ही में हिना को लेकर लता सभरवाल का दर्द छलका है.
Hina Khan Diagnosed With Breast Cancer: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में बताया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस का कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस मुश्किल दौर में हिना खान के साथ उनके परिवार और फैंस से लेकर को-स्टार तक साथ खड़े हैं. टीवी के कई पॉपुलर सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिएक्ट किया है.
हिना खान को लेकर इमोशनल हुईं लता सभरवाल
हाल ही में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान की ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस लता सभरवाल एक्ट्रेस को लेकर इमोशनल हो गईं. लता ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि, 'मैं ये खबर सुनकर काफी शॉक्ड हूं. लेकिन मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मुझे पता हिना बहुत स्ट्रॉन्ग गर्ल है. वो फाइटर है और जल्द ही फिट एंड फाइन हो जाएगी.'
View this post on Instagram
बता दें कि हिना खान ने 29 जून को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया और बताया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- 'मैं सभी अफवाहों को एड्रेस करना चाहती हूं. मैं अपने फैंस और जो मुझसे प्यार करते हैं और केयर करते हैं उन्हें कुछ जरुरी न्यूज बताना चाहती हूं कि मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं ठीक कर रही हूं. मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं. मेरा इलाज शुरू हो गया है. मैं इससे लड़ने के लिए जो जरुरी है वो सबकुछ करने के लिए तैयार हूं.'
हिना खान ने फैंस से की थी प्राइवेसी रखने की रिक्वेस्ट
पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हूं. मैं आपके प्यार की सराहना करती हूं. इस निगेटिव जर्नी में आपके पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है. मेरी फैमिली और मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हैं. हमें उम्मीद है कि मैं इससे बाहर निकलेंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं इससे पूरी तरह से हेल्दी होकर निकलूंगी. कृपा आपका प्यार और दुआएं भेजें.'