एरिका के संग अपने रिश्ते पर बोलीं हिना खान: वह प्यारी लड़की हैं, मगर यह नहीं है कि हम दोस्त हैं
एरिका के संग अपने रिश्ते के बारे में हिना ने कहा, ''मेरे और एरिका के साथ कथित मुद्दों के बारे में गॉसिप्स की बहार आ गई है, लेकिन मैंने इसका कोई जवाब नहीं दिया, क्योंकि मुझे ये अफवाहें बेबुनियाद लगती हैं.''
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' भले ही टीआरपी चार्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो, मगर ऐसा सुनने में आया है शो की दो प्रमुख कलाकारों के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं हिना खान और एरिका फर्नांडिस की. दोनों अभिनेत्री 'कसौटी...' में अहम किरदार निभाती हैं. हिना जहां 'कोमोलिका' के रूप में तो वहीं एरिका 'प्रेरणा' के रूप में शो में नजर आती है. हाल ही में दोनों के आपसी रिश्ते बी-टाउन में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मगर हिना ने एरिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासे किए हैं.
बॉम्बे टाइम से बात करते हुए हिना ने कहा, “मेरे और एरिका के साथ कथित मुद्दों के बारे में गॉसिप्स की बहार आ गई है, लेकिन मैंने इसका कोई जवाब नहीं दिया, क्योंकि मुझे ये अफवाहें बेबुनियाद लगती हैं. इस शो की शूटिंग शुरू किए मुझे कुछ ही महीने हुए हैं, और हर रिश्ता व्यवस्थित रूप से बढ़ता है. मैं खुद को किसी पर नहीं थोप सकती और न ही दूसरे व्यक्ति पर ऐसा कर सकती हूं. '
View this post on Instagram
हिना ने कहा, “एरिका बहुत प्यारी लड़की हैं. वास्तव में, टीम में हर कोई अच्छा है. कभी-कभी आप लोगों से तुरंत जुड़ जाते हैं या आप को इसके लिए समय लगता है. ऐसे समय भी होते हैं जब दो लोग, जो व्यक्तिगत रूप से अच्छे होते हैं, एक-दूसरे के साथ बॉन्डिंग बनाने में विफल होते हैं. एरिका और मेरे मामले में हम एक-दूसरे को सिर्फ दो-तीन महीने से जानते हैं. शो के अन्य कलाकार एक दूसरे के साथ एक शानदार तालमेल शेयर करते हैं, क्योंकि वे छह महीने से एक साथ शूटिंग कर रहे हैं. उनकी बहुत सारी यादें हैं. एरिका और मैं बहुत बात करते हैं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि हम दोस्त हैं. हो सकता है समय के साथ हम दोस्त बन जाएं लेकिन मैं ऐसा होते हुए नहीं देख रही हूं क्योंकि मैं अगले डेढ़ महीने के लिए शो से ब्रेक ले रही हूं.”