पूजा करने से लेकर दरगाह जाने तक, कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan के लिए फैंस ने मांगी दुआएं तो इमोशनल हुई एक्ट्रेस, यूं किया शुक्रिया
Hina Khan Post: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान लगातार पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी अपडेट दे रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
Hina Khan Breast Cancer: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई है. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा बनकर दर्शकों ने एक्ट्रेस को खूब प्यार दिया है. इसी किरदार से आज भी लोग हिना खान को पहचानते हैं. हमेशा अपने स्टाइल और अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी मुश्किल समय से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही है. जिसके बाद हर कोई शॉक्ड रह गया था.
कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना के लिए फैंस ने मांगी दुआएं
हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें बेस्ट कैंसर हो गया है और उनकी कीमोथेरैपी शुरू हो गई है. इस खबर को सुनकर परिवारवालों-दोस्तों से लेकर एक्ट्रेस के फैंस काफी मायूस हो गए थे. हालांकि इस मुश्किल समय में हिना खान के साथ हर कोई खड़ा दिखाई दिया. जहां एक तरफ हिना इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के फैंस भी उनके लिए दुआएं मांगने कोई मंदिर तो कोई दरगाह जा रहा है. अब फैंस से मिले इतने प्यार को लेकर हिना खान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रही हैं.
हिना खाान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'सभी को नमस्कार, सबसे पहले, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आप सभी से इतना प्यार मिला.. और ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि मैंने इसके लायक हूं. आपकी दया ने सचमुच मेरे दिल को प्यार से भर दिया. टीचर, डॉक्टर, एंटरटेनमेंट बिजनेस से लेकर पत्रकार और बाकी सभी के प्यार और आशीर्वाद के साथ मेरे पास आए हैं. आपमें से कई लोग मुझे जानते भी नहीं हो, बहुत लोगों को नहीं पता था कि मैं कौन हूं, फिर भी आप ने मेरे लिए दुआएं की.'
'किसी ने मेरे लिए पूजा की तो कोई गया दरगाह...'
इतनी ही नहीं हिना ने आगे अपनी स्टोरी में लिखा- 'मेरे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम मैसेज से भरे हुए हैं, भगवान, आप सबसे मुझे बहुत सारा प्यार मिला है. जब भी मुझे समय मिलता है, मैं आप में से हर एक को जवाब देने की पूरी कोशिश कर रही हूं, लेकिन ये मुश्किल लगता है और इसमें लंबा समय लग सकता है. कुछ लोग मेरे लिए मंदिर गए तो कुछ ने दरगाह जाकर दुआएं मांगी. ये प्यार को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. मेरे लिए आप वो आशीर्वाद हैं जिन्हें मैं हाथ जोड़कर गिनती हूं.'
View this post on Instagram
आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'दुनिया के हर कोने से आपका प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. मैं उन सभी छोटी-छोटी चीजों के लिए बहुत आभारी हूं जो आप मेरे लिए कर रहे हैं, आपमें से कुछ लोग मेरे लिए देश के सबसे बड़े मंदिरों और दरगाहों में भी गए हैं. मैं वास्तव में शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि ये मेरे लिए कितना मायने रखता है. आप सब लोग हमेशा के लिए मेरे दिल में हो. आप सभी को ढेर सारा प्यार! हिना.'
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: रूही ने अभिरा के खिलाफ अरमान को भड़काया, शो के लेटेस्ट एपिसोड में होगा नया हंगामा