Hina Khan Pics: 'मैं कोई संत नहीं हूं,' धार्मिक पोस्ट को लेकर टोर्ल्स को हिना खान ने दिया करारा जवाब
Hina Khan Latest Pics: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में मक्का मदीना में उमराह परफॉर्म किया है. इस मौके की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिना को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
![Hina Khan Pics: 'मैं कोई संत नहीं हूं,' धार्मिक पोस्ट को लेकर टोर्ल्स को हिना खान ने दिया करारा जवाब Hina Khan furious on netizens who comment on her mecca umrah related post read here Hina Khan Pics: 'मैं कोई संत नहीं हूं,' धार्मिक पोस्ट को लेकर टोर्ल्स को हिना खान ने दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/dc410b5fb0f39249d9a200d033861c751679741189341453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan Umrah Mecca: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सउदी अरब के मक्का मदीना में उमराह करने को लेकर छाई हुई हैं. अपने पहले उमराह की तस्वीरों और वीडियो को हिना लगातार सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं. ऐसे में लगातार धार्मिक पोस्ट की वजह से हिना खान को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. इस बीच अब हिना खान ने इन आलोचकों को मुहतोड़ जवाब देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही हिना ने उमराह की लेटेस्ट तस्वीरों को भी शेयर किया है.
हिना ने ट्रोर्ल्स को दिया ये जवाब
शनिवार को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों के शेयर किया है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि हिना सउदी अरब के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना में उमराह परफॉर्म करती हुईं नजर आ रही हैं. इन फोटो के कैप्शन में हिना खान ने अपनी पहली उमराह जर्नी को बयां किया है. साथ ही हिना ने लिखा है कि- 'हर कोई जानता है कि भगवान महान हैं. पवित्र इरादे और एक विनम्र इच्छा को भगवान के घर में कभी भी खारिज नहीं किया जा सकता और उन सभी लोगों के लिए जो मुझे जज कर रहे हैं कि मेरे धार्मिक पोस्ट के लिए राइट और सेंट्रल में,
मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं कोई संत नहीं हूं, लेकिन मैं वास्तव में नीयत, दया और अच्छे कर्मों में विश्वास रखती हूं. बाकी आप सब को अपने कर्म का खुद ऊपर जाकर जवाब देना है, प्यार फैलाओ.' इस तरह से हिना आलोचकों को अच्छी नसीहत दी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फैमिली संग हिना ने किया पहला उमराह
इससे पहले हिना खान (Hina Khan) ने अपने उमराह की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इतना ही नहीं इन पोस्ट के जरिए हिना खान ने ये भी बताया है कि ये उनकी लाइफ का पहला उमराह रहा, जिसे उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ पूरा किया है.मालूम हो कि हिना खान का नाम उन चुनिंदा टीवी एक्ट्रेस में भी शुमार हैं, जो शूटिंग के दौरान रमजान के महीने में रोजा रखने के लिए जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में 'पागल' कहना Kapil Sharma को पड़ सकता है महंगा, एक्टर ने सुनाया मेकर्स का फरमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)