Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'
Hina Khan Father: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने दिवंगत पिता को याद कर भावुक हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ देने वाला पोस्ट शेयर किया है.
![Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया' Hina Khan get emotional as she remember her father Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/456254f9d71a05b2548ab997e97e12dd1657169855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan: एक बेटी के लिए पिता उसका पहला प्यार और सबसे बड़ी प्रेरणा होते हैं. ऐसे में अपने पिता को हमेशा के लिए खो देने का दर्द सिर्फ एक बेटी ही जान सकती है. टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल अपने पिता को खो दिया था, जिनके वह सबसे ज्यादा करीब थीं. अपने पिता के निधन से हिना टूट गई थीं और अक्सर उन्हें याद कर वह भावुक हो जाती हैं. हाल ही में, उन्होंने फिर से एक भावुक पोस्ट शेयर किया है और अपने पिता को वह पहला शख्स बताया है, जिन्होंने उन्हें प्यार किया है.
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सिंगर कैमिला कैबेलो (Camila Cabello) का है. वीडियो में कैमिला अपने पिता के लिए ‘फर्स्ट मैन’ गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो देखकर हिना को अपने पिता की याद आ गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ‘डैड’ लिखा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, “आप पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझे प्यार किया.” इस कैप्शन के साथ उन्होंने ब्रोकन हार्ट की इमोजी शेयर की.
हिना खान के पिता
हिना खान ने 20 अप्रैल 2021 को अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया था. उनके पिता को हार्ट अटैक आया था. उस वक्त हिना अपने काम के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में थीं. जैसे ही उन्हें पिता के निधन के बारे में पता चला, वो टूट गई थीं और तुरंत मुंबई लौट आई थीं. काफी समय तक वह डिप्रेशन में भी रहीं, लेकिन जल्द ही मजबूती के साथ उन्होंने खुद को संभाल लिया.
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. वह ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भी नजर आ चुकी हैं और उनके विलेन अवतार को फैंस ने काफी पसंद भी किया था. इसके अलावा वह ‘बिग बॉस 11’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)