Hina Khan shines brighter than moon: लगता है कि टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान ( Hina Khan) अपने फैंस का दिल लूटकर ही रहेंगीं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक बार फिर चटक देसी अंदाज में अपनी वीडियो से इंटरनेट पर 'आग' लगा दी है.


इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हिना खान का फैंशन सेंस कमाल का है. वह चुनकर ही ऐसी ड्रेस पहनती हैं जिसमें वह बला की खूबसूरत लग सकें. हाल ही में उनके द्वारा साझा की गई इस वीडियो का उदाहरण ले लीजिए. इसमें हिना पर्पल रंग के ट्रेडिशनल वियर में नजर आ रही हैं. कानों में गोल्डन झुमका, तीखे नैन नक्श और जहरीली मुस्कान में एक्ट्रेस का यह वीडियो ऐसा है जिसे देख उनके चाहने वाले भी लट्टू हो रहे होंगे.





यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने उन्हें बेहद खूबसूरत बताया है तो दूसरे ने लिखा, 'तू इतनी खूबसूरत है, फिदा दीदार पे तेरे'. वाकई, हिना खान का यह वीडियो हर किसी का मन मोह लेने वाला साबित हो रहा है. वैसे यह कोई पहली बार नहीं है, अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस झलकियों (Hina Khan Glamorous Photos) से सनसनी मचाती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर हिना के 16.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


यह भी पढ़ें- 


Name The Star: इस क्यूट सी बच्ची ने कर लिया है टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो का खिताब अपने नाम, पहचाना क्या?


Bhumi Pednekar Weight Loss: वज़न बढ़ाना नहीं बल्कि घटाना था मुश्किल, फिर एक्ट्रेस ने अपनाई ये तरकीब