मुंबई: हिना खान का फैशन स्टेमेंट इन दिनों काफी बदल गया है. उनकी हाई-फैशन की तस्वीरें उनके अन्दाज में और ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. हिना अपने इस अंदाज में पहले से भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. रेगुलर मेकअप के अलावा हिना इन दिनों वेस्टर्न लुक के मेकअप में नजर आ रही हैं. हिना की तस्वीरों से ये यही पता चलता है.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान 8 सालों से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड रोल ‘अक्षरा’ का किरादार निभा रही थीं. इन दिनों हिना खान टीवी की दुनिया से दूर हैं और अपनी निजी जिंदगी के खूबसूरत पलों को बिता रही हैं. जाहिर तौर पर 8 सालों तक टीवी पर रोजाना किसी सीरियल में लीड रोल निभाने की वजह से हिना के बहुत सारे फैंस हो गए होंगे. कुछ दिनों से टीवी से दूर रहने की वजह से हिना के फैंस उन्हें मिस भी कर रहे होंगे.
टीवी से दूर रहने के बाद भी हिना अपने फैंस को अकेला नहीं छोड़ रही हैं. वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं.