रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के दौरान हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा की दोस्ती की खूब चर्चा हुई थी. बिग बॉस के घर में ये तीनों स्टार्स ज्यादातर समय साथ ही रहते थे. हालांकि शो के अंत में तीनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. लेकिन अब इन तीनों के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.


बिग बॉस सीजन 11 खत्म होने के बाद यह पहला मौका आया जब प्रियांक शर्मा, हिना खान और लव त्यागी ने एक साथ मुलाकात की. इससे पहले तक हिना खान और लव त्यागी की मुलाकात को ही फैंस ने देखा था. पर अब एक बार फिर ये तीनों दोस्त खूब मस्ती करते हुए नज़र आए.





हिना खान इस मुलाकात से इमोशनल हो गई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव के जरिए फैंस से बात भी की. इन तीनों स्टार्स की मस्ती का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.





वैसे ये तीनों स्टार्स ही बिग बॉस 11 के खत्म होने के बाद से ही छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं.