Hina Khan ने फराह संग की गपशप, खाने में नादरू संग यखनी पुलाव का लुत्फ उठाया
Hina Khan Photos: हिना खान ने सोशल मीडिया पर फराह खान के साथ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें दोनों मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![Hina Khan ने फराह संग की गपशप, खाने में नादरू संग यखनी पुलाव का लुत्फ उठाया hina khan masti with farah khan had Yakhni pulao with nadru see photos Hina Khan ने फराह संग की गपशप, खाने में नादरू संग यखनी पुलाव का लुत्फ उठाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/185d800e8efb08f64e545fec2916a6aa1738050253744355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan-Farah Khan Photos: कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस हिना खान को फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने घर निमंत्रण दिया. जहां हिना ने फराह के साथ खूब गपशप की और लजीज नदरू और यखनी पुलाव का लुत्फ उठाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अभिनेत्री ने इस मुलाकात की झलक दिखाई है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “फराह खान शानदार हैं और वह पूरी तरह से दिली इंसान हैं. नदरू के साथ यखनी पुलाव बहुत स्वादिष्ट था.
हिना ने की फराह की तारीफ
हिना खान ने उनके लिए खास तौर पर डिश की रेसिपी फराह खान के साथ शेयर करने वाले शेफ विकास खन्ना और विकास बरार का भी आभार जताते हुए पोस्ट में आगे लिखा, "फराह खान के साथ टेस्टी नादरू और यखनी पुलाव की इस रेसिपी को मेरे लिए खास तौर पर साझा करने के लिए धन्यवाद रणवीर और विकास. आप दोनों को प्यार.”
View this post on Instagram
यखनी पुलाव एक कश्मीरी डिश है, जो चावल, चिकन और भारतीय मसालों के साथ बनाया जाता है. जबकि, नादरू जो कमल के तने से बनी सब्जी होती हैं, काफी पौष्टिक माना जाती है. इसमें फाइबर, विटामिन्स और आयरन के साथ पोटेशियम भी पाया जाता है. इसकी सब्जी काफी पसंद की जाती है.
अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि उन्होंने फराह खान के घर पर खूब मस्ती की. उन्होंने लिखा, “हमने खूब हंसी-मजाक किया, खूब मस्ती की, गपशप की, कुछ दिल को छू लेने वाले और दिल तोड़ने वाले जीवन के अनुभव साझा किए और अब तक की सबसे शानदार डिश खाई. मुझे अपने खूबसूरत घर में बुलाने के लिए धन्यवाद फराह खान.”
बता दें, फराह खान के घर जाने के लिए हिना खान ऑरेंज हाई नेक टॉप के साथ बर्न ऑरेंज कलर की स्कर्ट में नजर आईं. हिना ने इंस्टाग्राम पर कुल दस तस्वीरें साझा की, पहली तस्वीर में हिना और फराह एक दूसरे के साथ पोज देती नजर आईं. अन्य में वह कभी पोज देती तो कभी खाने के टेबल पर लजीज डिश का लुत्फ उठाती नजर आईं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)