एकता कपूर के लिए हिना खान बन सकती हैं 'नागिन', कसौटी जिंदगी की-2 के बाद अब नागिन-4 में आ सकती हैं नजर
टीवी का सबसे चर्चित सीरियल 'नागिन' जल्द अपने चौथे सीजन के साथ वापसी कर रहा है. इस सीजन में एकता कपूर किसी नई चेहरे को लेकर आएंगी. ऐसे में हिना खान के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री हिना खान की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. छोटे परदे से अपने करियर की शुरूआत करने वाली हिना बॉलीवुड से लेकर कान्स तक पहुंच चुकी हैं. हाल ही में हिना खान को एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की-2' में देखा गया था. इस शो में हिना कोमोलिका के किरदार में नजर आईं. वहीं अब खबरे हैं कि हिना एकता कपूर के साथ मिलकर एक और प्रोजेक्ट से जुड़ रही हैं.
दरअसल टीवी का सबसे चर्चित सीरियल 'नागिन' जल्द अपने चौथे सीजन के साथ वापसी कर रहा है. इस सीजन में एकता किसी नई चेहरे को लेकर आएंगी. ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो नया चेहरा हिना खान हैं. कहा जा रहा है कि 'नागिन-4' को लेकर एकता कपूर और हिना खान की कई बार मीटिंग्स हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
12 साल के आफताब सिंह बने 'राइजिंग स्टार सीजन 3' के विनर, इनाम में मिले 10 लाख रुपए
View this post on Instagram
'नागिन-4' का प्रोमो रिलीज हो चुका है इसमें लीड एक्ट्रेस का अभी चेहरा नहीं दिखाया गया है. वहीं हिना खान को लेकर बताया जा रहा है कि वो अब ऐसा कोई सीरियल करेंगी, जिसमें उन्हें कुछ नया करने को मिलेगा.
In Pics: कविता कौशिक ने पोस्ट की हॉट योगा करते हुए अपनी तस्वीरें, तेजी से हो रही हैं वायरल
Naagmani ko pane ke liye jaari rahegi yeh zehrili dastaan. Jald laut kar aayegi #Naagin. #Naagin4 coming soon on #Colors.
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/ptyagrqPQw — COLORS (@ColorsTV) May 27, 2019
आपको बता दें कि फिलहाल हिना खान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हिना जल्द ही फिल्म 'लाइन्स' और 'विशलिस्ट' में दिखाई देने वाली हैं. इसके साथ ही हिना का एक म्यूजिक वीडियो भी पाइपलाइन में है. म्यूजिक वीडियो की बात करें तो ये अरिजीत सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'रांझणा' ने भी नजर आने वाली हैं. इसमें बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा भी साथ दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:
ऐसे है 'कसौटी जिंदगी की- 2' के मिस्टर बजाज, सामने आया करण सिंह ग्रोवर का फर्स्ट लुक
कपिल शर्मा के साथ फिर से काम करने पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- भगवान जानें
पूनम पांडे ने फिर से पोस्ट की बेहद हॉट तस्वीरें, यहां देखिए उनका बोल्ड अवतार
मौनी रॉय का बदला लुक हो रहा है खूब वायरल, यूजर्स ने कहा- प्लास्टिक सर्जरी ठीक से नहीं हुई
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कपिल शर्मा ने शेयर की पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ खास तस्वीर