Hina Khan Gets Emotional: एक्ट्रेस हिना खान हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. अपनी एक्टिंग के साथ ग्लमैरस लुक के लिए हिना जानी जाती हैं. हिना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह फैंस से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं. रविवार को हिना ने अपनी फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की. ऐसा कोई त्योहार नहीं होता है जब हिना अपने पापा को मिस नहीं करती हैं. ईद के मौके पर भी पापा को यादकर हिना इमोशनल हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए हैं.


बीते साल 20 अप्रैल को हिना के पिता का कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद हिना अपनी मां का सपोर्ट बनी हुई हैं. वह अक्सर अपनी मां को संभालती हुई नजर आती हैं. ईद के मौके पर हिना मां के साथ उनकी कब्र पर गई थीं. जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है.


हिना खान हुईं इमोशनल
हिना ने पिता की कब्रिस्तान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ईद मुबारक डैड. हम आपको बहुत याद करते हैं. साथ ही रोने वाली इमोजी पोस्ट की. इसके बाद उन्होंने अपनी मां की बैठे हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अपने सोलमेट को खोने के बड़ा कोई भी दुख नहीं होता है. वह आपको बहुत याद करती हैं... वो आपको बहुत प्यार करती हैं. हिना की ये तस्वीरें देख फैंस के भी आंसू छलक आए होंगे.


पिता की तस्वीर शेयर की
हिना ने ईद के मौके पर पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ईद मुबारक डैडी. साथ में चिट्ठी ना कोई संदेश गाना लगाया था.


वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह इन दिनों काम में बिजी हैं. वह आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor: क्यों ब्रह्मास्त्र को लग गए 5 साल? रणबीर कपूर ने अब जाकर तोड़ी चुप्पी


ऑनस्क्रीन Alia Bhatt और Ranbir Kapoor का रोमांस देखने को हो जाइए तैयार, इस डेट को रंगने वाले हैं ‘केसरिया’ रंग में