Watch: हिना खान ने दिखाया अपना बदला हुआ अंदाज, छोटे बालों में अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस
Hina Khan Hairstyle: एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी खूबसूरत व ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को लुभाती हैं. अब उनका कुछ बदला बदला लुक सामने आया है, जो उनपर खूब जच रहा है.
![Watch: हिना खान ने दिखाया अपना बदला हुआ अंदाज, छोटे बालों में अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस hina khan new look short haircut actress new hairstyle video viral Watch: हिना खान ने दिखाया अपना बदला हुआ अंदाज, छोटे बालों में अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/9366c91990eaecbe48e7edee971dd07f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan New Haircut: हिना खान छोटे पर्दे की हसीन अदाकारा हैं. अपनी अदाकारी से घर-घर में मशहूर हो चुकीं एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर भी अपने हुस्न का परचम लहराती रहती हैं. वह भले ही किसी भी काम में व्यस्थ हों, लेकिन अपने लुक्स को लेकर बिना कोई समझौता किए वह खुद को पूरा समय देती हैं. अब उन्होंने अपने (Hina Khan New Look) बदले-बदले लुक के साथ एक वीडियो शेयर की है.
दरअसल, सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान (Hina Khan Haircut) ने अपने खूबसूरत लंबे बालों को कटवा लिया है. उन्होंने अपना हेयरस्टाइल चेंज करते हुए बालों को छोटा करवा लिया है. इसे वह लेयर्स कट स्टाइल में कैरी कर रही हैं. बालों में नीचे की ओर उन्होंने लाइट ब्राउन कलर के हाइलाइट्स का भी इस्तेमाल करवाया है. अपने नए लुक (Hina Khan New Hairstyle) की झलक सबसे पहले हिना ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने वीडियो और कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. आप देख सकते हैं, इस बदले बदले लुक में भी हिना उतनी ही क्यूट व ग्लैमरस लग रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में उन्होंने ब्लू कलर की स्किन टाइट ड्रेस पहनी हुई है. उनकी यह वीडियो तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रही है. वैसे इसके अलावा भी हिना अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस इन सब के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वह लंबे समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को शुरूआत से ही सार्वजनिक किया हुआ है. अब फैंस को इंतजार है बस इस कपल की शादी का.
यह भी पढ़ें- कौन है हरनाज संधु? जिन्हें देख लोग कह रहे हैं Priyanka Chopra की हमशक्ल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)