ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को अब हुई एक और नई बीमारी, एक्ट्रेस का पोस्ट में छलका दर्द, लिखा- 'कुछ खा नहीं पा रही'
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हूं और उनकी कीमोथैरेपी भी चल रही है. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अब एक नई पोस्ट में खुलासा किया है कि उन्हें एक और नई बीमारी हो गई है.
Hina Khan Diagnosed Mucositis: टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपने लाइफ के सबसे बुरे फेज से गुजर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल रही हैं. फिलहाल हिना खान की कीमोथैरेपी चल रही है. वहीं हिना अपने ट्रीटमेंट को लेकर हर अपडेट फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस की एक लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को दुखी कर दिया है. दरअसल हीना ने पोस्ट में बताया है कि उन्हें कीमोथेरेपी के साइडइफेक्ट्स के चलते एक नई बीमारी हो गई है.
हिना खान को अब हुई म्यूकोसाइटिस बीमारी
हिना खान स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है. हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है. हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हूं. अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई यूजफुल रेमिडी जानता है तो प्लीज सजेस्ट करें. यह वास्तव में मुश्किल है जब आप खा नहीं सकते. इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी.”
View this post on Instagram
हिना ने फैंस से की दुआ करने की अपील
हिना खान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “प्लीज सजेस्ट करें. दुआ करें.” वहीं एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद तमाम फैंस सुझाव भी दे रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “जल्द ठीक हो जाओ.आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.” एक अन्य ने लिखा, ''जल्दी ठीक हो जाओ. आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं.” एक ने कमेंट में लिखा, "ट्रीटमेंट करवाएं, एक बुरी सलाह से हालात बिगड़ सकते हैं."
हिना खान ने दिया था हेल्थ अपडेट
बता दें कि हिना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक हेल्थ अपडेट भी शेयर किया था और कहा था कि उन्होंने कीमोथेरेपी का पांचवां दौर पूरा कर लिया है, जबकि तीन और सेशन बचे हैं. हिना ने अपने फॉलोअर्स लिए कहा था, “मुझे पता है कि मैं कभी-कभी गायब हो जाती हूं, और आप सभी परेशान हो जाते हैं कि मैं कहां हूं और कैसे कर रही हूं. लेकिन मैं ठीक हूं. मैंने अपना पांचवां कीमो इनफ्यूज़न पूरा कर लिया है, अभी तीन और कीमो लगाना बाकी है." हिना ने आगे कहा, “कुछ दिन कठिन होते हैं, बहुत बहुत बहुत कठिन. कुछ दिन अच्छे होते हैं. जैसे आज एक अच्छा दिन है और मैं अच्छा और बेहतर महसूस कर रहा हूं.”
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा था, “और कभी-कभी गायब हो जाना ठीक है क्योंकि मुझे ठीक होने और बेहतर महसूस करने के लिए उस समय की जरूरत होती है. बाकी सब अच्छा है, आप सभी बस दुआ करते रहें. यह एक दौर है, गुजर जाएगा, गुजरना ही होगा और मैं ठीक हो जाऊंगी. मुझे ईश्वर पर पूरा भरोसा है. और मैं लड़ रही हूं. तो, हां, मुझे अपनी प्रार्थनाओं और ढेर सारे प्यार में रखें.”
ये भी पढ़ें-इवेंट में रेड पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगीं बेहद दिलकश, मुकेश अंबानी संग दिए खूब पोज, तस्वीरें वायरल