'कसौटी जिंदगी की 2' का हिस्सा बनने पर पहली बार सामने आई हिना खान, कहा- अभी कुछ तय नहीं
हाल ही में एकता कपूर ने घोषणा की थी कि वह 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 को वापस ला रही हैं.
!['कसौटी जिंदगी की 2' का हिस्सा बनने पर पहली बार सामने आई हिना खान, कहा- अभी कुछ तय नहीं Hina Khan opened up on being part of kasauti zindagi ki 2 'कसौटी जिंदगी की 2' का हिस्सा बनने पर पहली बार सामने आई हिना खान, कहा- अभी कुछ तय नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/17192735/hina-khan-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर एक्ट्रेस हिना खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के खत्म होने के बाद से ही छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हिना खान 'कसौटी जिंदगी की 2' से छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं. लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर फैंस को झटका लग सकता है.
मीडिया से बात करते हुए हिना खान ने 'कसौटी जिंदगी की 2' से जुड़ने की खबरों को अफवाह बताया है. हिना खान ने कहा, ''किसी शो का हिस्सा बनने जैसा कुछ भी नहीं है. मैंने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. हां मेरी उनसे बात हुई है, पर अभी तक कुछ भी साइन नहीं किया गया है. मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकती.''
हाल ही में एकता कपूर ने घोषणा की थी कि वह 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 को वापस ला रही हैं. इस घोषणा के बाद से ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि हिना खान सीरियल में मशहूर 'कोमोलिका' का किरदार निभाते हुए छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी.
वहीं बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया था कि मेकर्स हिना खान को शो में लेना चााहते हैं. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा था कि हिना खान के शो से जुड़ना लगभग फाइनल हो चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)