Cannes 2022 में नजरअंदाज होने को लेकर Hina Khan का छलका दर्द, बोलीं- कम से कम ऑडियंस में ही होती
Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिना खान को भारतीय पवेलियन के ओपनिंग सेरेमनी में इंवाइट नहीं मिलने से काफी खफा है. हिना खान इस मौके पर वहां मौजूद नहीं थी.
Hina Khan On Canees Film Festival: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. अबतक हिना खान (Hina Khan) के जो भी लुक्स सामने आए हैं, सबमें वो कहर ही बरपाती हुई नजर आईं. लेकिन आपको क्या ये बात पता है कि हिना खान (Hina Khan) नाराज क्यों हैं. उनका दिल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की वजह से टूट गया. चलिए बताते हैं इसके पीछे की वजह...कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान हिना खान (Hina Khan) को भारतीय पवेलियन के ओपनिंग सेरेमनी में इनवाइट नहीं मिला, जिसकी वजह से वो बेहद नाराज हैं. जिस दिन इंडियन पवेलियन का कान्स में उद्धाटन किया गया था, उस दौरान वहां सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के साथ जानी मानी एक्ट्रेसेज भी उस दौरान मौजूद थीं.
इस दौरान उर्वशी रौतेला, दीपिका पादुकोण, पूजा हेगड़े , तमन्ना भाटिया, सिंगर माने खान समेत कई सेलेब्स मौजूद थे.हिना खान इस मौके पर वहां नहीं थीं. क्योंकि उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था.हिना खान ने अब कान्स में फिल्म कंपेनियन को दिए गए एक इंटरव्यू में इस पर नाराजगी जाहिर की गई है.हिना खान का कहना है कि एक ही इंडस्ट्री से हम सब लोग ताल्लुक रखते हैं. यहां पर सभी इंडिया को ही रिप्रेजेंट करने के लिए आए हैं. हिना ने आगे कहा कि वो अपनी फिल्म के पोस्टर लॉन्च को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. इस बारे में हर कोई जानता था कि फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने में आऊंगी. मैं काफी एक्साइटेड थी क्योंकि मैं इंडियन पेवेलियन से हूं.
View this post on Instagram
हिना खान ने इसके बाद कहा कि अभी भी इंडस्ट्री में Elitist सिस्टम है. हिना खान ने आगे कहा-इंडियन पवेलियन में एक इवेंट था और एक इवेंट सेरेमनी हुई थी. सब थे वहां. बॉलीवुड से ही नहीं लेकिन वहां सिंगर्स में भी मौजूद थे. उनपर मुझे गर्व है लेकिन मुझे उसी बात का खेद है कि क्यों नहीं थी मैं वहां. धूमर कर रहे थे वो. वीडियो देखा मैंने और अपने देश पर गर्व किया. सेलिब्रिटी को मैंने ब्लेम नहीं किया. मुझे ये लगता है कि ये फील्ड के लोग है जो सारा काम करते हैं. वहां पर मैं कम से कम ऑडियंस में ही होती, चियर अप करती.
ये भी पढ़ें:- No Entry Mein Entry: अनीस बज्मी ने 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर तोड़ी चुप्पी, Salman Khan को लेकर कह डाली ये बात