Hina Khan On Her Mother’s Birthday: टीवी इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान (Hina Khan) ने बहुत कम समय में नाम कमा लिया है. माता-पिता की इजाजत के बिना उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस कई बार कह चुकी हैं कि, भले ही उनके माता-पिता को शुरू में उनका एक्टिंग करना पसंद नहीं था, लेकिन उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है. पिता को खोने के बाद एक मां ही हैं, जिनके हिना खान बेहद करीब हैं. वह समय-समय पर अपनी मां के लिए अपने प्यार को जाहिर करती रहती हैं. अब हिना ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक बेहद भावुक नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल पिघला रहा है.
हिना खान ने मां के बर्थडे पर लिखा नोट
23 अगस्त 2022 को हिना खान की मां का जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, फोटो में सिर्फ उनकी मां दिखाई दे रही हैं. इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में दिल जीत लेने वाला नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है, “दो जहां कम है मेरी मां के आगे... क्या लिखूं मैं मेरी मां के आगे... जैसे हाथ पकड़े चलना सिखाया था मुझे... वैसे ही हाथ थामे चलूंगी मैं तेरे आगे... हमेशा... हैप्पी बर्थडे रुक्साना असलम खान... इस तरह वह इसे पसंद करती है.”
हिना खान की नई वेब सीरीज
हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से अपने करियर की शुरुआत की थी और अक्षरा के किरदार से वह घर-घर मशहूर हो गई थीं. ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में एक मजबूत कंटेस्टेंट बनने से लेकर विलेन के किरदार तक, हिना ने हमेशा अपनी काबिलियत साबित की है. जल्द ही एक्ट्रेस अदीब रईस की नई वेब सीरीज ‘सेवन वन’ (Seven One) में नजर आएंगी. वह इसमें पुलिस की भूमिका निभाएंगी.
यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan को कॉलेज में डांस करने की नहीं थी इजाजत, बिग बी ने KBC 14 में किया खुलासा
Shocking! राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने के लिए ICU में घुसा शख्स, हॉस्पिटल ने उठाया ये बड़ा कदम