रमजान से पहले अपना फर्स्ट ‘उमराह’ करने मक्का पहुंचीं Hina Khan, व्हाइट सूट-हिजाब में शेयर की ये फोटो
Hina Khan First Umrah: टीवी एक्ट्रेस हिना खान रमजान से पहले अपना पहला उमराह परफॉर्म करेंगी. उन्होंने मक्का जाते हुए अपनी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
![रमजान से पहले अपना फर्स्ट ‘उमराह’ करने मक्का पहुंचीं Hina Khan, व्हाइट सूट-हिजाब में शेयर की ये फोटो Hina Khan perform her first umrah before Ramadan she shared her picture from Mecca रमजान से पहले अपना फर्स्ट ‘उमराह’ करने मक्का पहुंचीं Hina Khan, व्हाइट सूट-हिजाब में शेयर की ये फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/05b5cd4ca40f34e584c75eb11470cdcc1679382228515454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan Umrah In Mecca: इन दिनों छोटे पर्दे से जुड़े कई सितारों ने मक्का में अपना पहला उमराह किया. हाल ही में, अली गोनी (Aly Goni) भी अपने पहले उमराह को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे. अब टीवी की क्वीन हिना खान (Hina Khan) भी अपना पहला उमराह परफॉर्म करने मक्का पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस अपने उमराह के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने फैंस के साथ इस जर्नी की पिक्चर्स भी शेयर की हैं.
हिना खान का पहला उमराह
हिना खान ने बीते दिन यानी 20 मार्च 2023 को मक्का के लिए उड़ान भरी थी. हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट सूट के साथ हिजाब पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपना पहला उमराह करने के लिए आगे बढ़ रही हूं.” उन्होंने जेद्दा से मक्का की ओर जाते हुए एक स्टोरी शेयर की है. बता दें कि, रमजान का पवित्र महीना 23 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है.
हिना से पहले इन सितारों ने किया उमराह
बीते कुछ समय से कई सितारों ने अपना पहला उमराह किया. प्रेग्नेंट सना खान (Sana Khan), गौहर खान (Gauahar Khan), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), फैसल शेख (Faisal Sheikh), दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) ने मक्का में उमराह किया था, जिसकी झलकियां भी शेयर की थीं. हाल ही में, अली गोनी ने भी खुलासा किया था कि, वह जल्द ही अपना पहला उमराह अपने दोस्त आसिम रियाज के साथ करेंगे. उनका पहला रोजा मक्का में होगा.
बात करें हिना खान की तो उन्हें इंडस्ट्री में 14 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से अपने करियर की शुरुआत की थी. लीड हीरोइन से लेकर विलेन बनने तक हिना खान ने हर तरह के किरदार से फैंस को इंप्रेस किया है.
यह भी पढ़ें- क्या शादी के बाद निखिल पटेल के साथ चौथे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं Dalljiet Kaur? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)