Hina Khan With Broken Leg: हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वे लंगड़ा कर चलती हुई दिख रही हैं. हिना खान वीडियो में चोरी छिपे अपने ही घर में जाती दिखी हैं. दरअसल, हिना खान ने बताया कि वे अपनी मॉम से मिलने जा रही हैं.
चोरी छिपे मां के घर जा पहुंचीं हिना खान, टूटी टांग देख घबराई मां
वीडियो में हिना खान चोरी छिपे घर के अंदर दाखिल होती हैं, फिर किसी दूसरी जगह छिप जाती हैं. डोर के पीछे से निकलते हुए वे घर के चारों तरफ नजर दौड़ाती हैं कि कहीं उनकी मॉम न देख लें. फिर जाकर लिविंग एरिया में बैठ जाती हैं. अब हिना खान अपनी मॉम को पुकारती हैं. हिना की मॉम जब अंदर से आती हैं तो सोफे में बैठी बेटी को देख कर उनका रोना निकल जाता है.
हिना खान से उनकी मां गले मिल कर रो पड़ती हैं. हिना खान तभी बोलती हैं आराम से मम्मा मुझे दर्द हो रहा है. ऐसे में मां दूर से हिना को देखती हैं और कन्सर्न के साथ पूछती हैं ये क्या हुआ. बताओ तो सही हुआ क्या कैसे लग गई तुम्हें? हिना खान की मॉम का एक्सेंट एकदम कश्मीरी है, उनकी आवाज इस दौरान बहुत मीठी लगती है.
हिना खान ने बताया मैं ठीक हूं
हिना खान ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'तो मेरी मॉम जल्दी सो जाती हैं. उन्हें नहीं बताया कि मैं आ रही हूं, जब मैं घर के अंदक आई थी तो रात के 11.30 हो गए थे. उन्हें कोई अंदाजा नहीं था. फिर अर्ली मॉर्निंग मैंने उन्हें सरप्राइज दिया. और फिर उनका प्राइसलेस रिएक्शन मुझे देखने को मिला. मेरी भोली मां. आप लोग मेरे पैर की चिंता मत करिए. मैं ठीक हूं.'
ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन ने होस्ट करना शुरू किया था Bigg Boss, रिएलिटी शो के मेकर्स के आगे रख दी थी ऐसी 'नामुमकिन' सी डिमांड