Hina Khan Reaction On Most Googled Actress Of 2024: हिना खान छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. हिना ने कई सीरियल में काम किया और घर घर पहचान बनाई. हमेशा मुस्कुराती रहने वालीं हिना फिलहाल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड रही हैं. उन्हें इसी साल स्टेज थ्री बेस्ट कैंसर का पता चला था. तब से वे इस बीमारी का डटकर मुकाबला कर रही हैं और दूसरों के लिए इंस्पिरेशन भी बन रही हैं. इन सबके बीच हिना खान साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. हालांकि हिना इस बात से खुश नहीं हैं और उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने पर खुश नहीं हैं हिना खान
हिना खान ने टीवी के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. वहीं हिना खान ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्री बनने पर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे कोई प्राउड या खुशी नहीं हो रही है. अपने इमोशनल कर देने वाले मैसेज में उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि बहुत से लोग स्टोरीज डाल रहे हैं और मुझे इस नए डेवलेपमेंट के लिए बधाई दे रहे हैंय लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने की कोई बात है."
हिना खान क्यों नहीं हैं खुश
हिना ने आगे लिखा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उसके डायग्नोज या हेल्थ रिलेटिड कठिनाइयों के कारण गूगल पर न सर्च किया जाए.” हिना आगे लिखती हैं, ''इस कठिन समय में मेरी यात्रा के प्रति लोगों के सच्चे आदर और सम्मान की मैंने हमेशा सराहना की है.''
अपने काम को लेकर सर्च किए जाना चाहती हैं एक्ट्रेस
हिना ने इस बात पर जोर दिया कि वह अपने काम और उपलब्धियों के लिए जानी और पहचानी जाएंगी, जैसा कि वह अपने पूरे करियर में रही हैं. अभिनेत्री ने निष्कर्ष निकाला, "मैं चाहती हूं कि मुझे मेरे काम या उपलब्धियों के लिए गूगल पर खोजा जाए या जाना जाए या स्वीकार किया जाए. ठीक वैसे ही जैसे मैं अपने डायग्नोज से पहले और उसके दौरान रही हूं."
इस साल जून में हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था डायग्नोज
बता दें कि हिना खान को जून 2024 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और वह इस लड़ाई को बहादुरी से लड़ रही हैं. वह अपनी इस मुश्किल जर्नी का डाक्यूमेंटेशन भी कर रही हैं और कीमोथेरेपी के दौरान बालों के झड़ने के बारे में भी खुलकर बात कर रही हैं. बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही हिना ने अपने बाल झड़ने से पहले अपना सिर मुंडवा लिया था और उससे एक विग बनाया था, जिसे वह आत्मविश्वास से पहनती है. उन्होंने कीमोथेरेपी के कारण अपनी पलकों के नुकसान से जूझने के बारे में एक पोस्ट भी शेयर की है.
हाल ही में उन्होंने अपनी कीमोथैरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें शेयर की थीं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं, जहां वह कैमरे से दूर मुंह करके बोतलों से जुड़ा एक पाउच बैग पकड़े हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में, हिना अस्पताल का गाउन पहने हुए एक दरवाजे की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, और उनकी पीठ कैमरे की ओर है.
ये भी पढ़ें: 'पैसा और पावर सच को कुछ दिन के लिए छिपा सकते हैं लेकिन', सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने फिर रूपाली गांगुली पर साधा निशाना