Hina Khan On Blue Tick: हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काफी पॉपुलर चेहरा हैं. उन्हें आखिरी बार छोटे पर्दे पर मशहूर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के दूसरे सीजन में कोमोलिका के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ट्विटर अकाउंट पर वेरिफाइड ब्लू टिक न होने के बारे में बात की.
हिना खान के ट्विटर पर ब्लू टिक क्यों नहीं है?
हिना ने अपने हैंडल से ट्वीट शेयर किया जहां उनके एक फैन ने उनसे ब्लू टिक के लिए पैसे न देने को लेकर सवाल किया था और कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो उनका अकाउंट फर्जी लगेगा. इस पर हिना ने जवाबी ट्वीट करते हुए कहा, ''ऐसी दुनिया में जहां एक टीन्स के भत्ते के लिए 'वेरिफिकेशन' खरीदा जा सकता है, रियल और वास्तविक ब्लर्स के बीच की लाइन.”
हिना ने आगे लिखा, “ मेरी कड़ी मेहनत से हासिल अचिवमेंट्स ही मेरा रियल वेरिफिकेशन हैं. वे ब्लू टिक पर डिपेंड नहीं हैं. अगर इंस्टा मेरे टिक को कैंसिल भी कर दे तो भी मैं पलक नहीं झपकाऊंगी. हमारे क्राइटेरिया को और ज्यादा कुशल बनने की जरूरत है. ट्रू वेरिफिकेशन कम्यूनिटी सपोर्ट में निहित है. रियलिस्ट चीजों को हम होल्ड कर सकते हैं ये केवल ब्लू टिक तक सीमित नहीं है.”
पैसे देकर ब्लू टिक पाना हो गया आसान
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी ट्वीट को स्क्रीनशॉट के रूप में शेयर किया और बताया कि कैसे पॉपुलैरिटी के लिए ब्लू टिक पाना उनके लिए रियलिस्टिक नहीं है.उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पैसे देकर ब्लू टिक पाना बहुत आसान हो गया है और सोशल मीडिया की इस नई दुनिया में कोई भी इसे पा सकता है. अक्षरा उर्फ हिना ने कहा कि आजकल नकली और असली में कोई अंतर नहीं रह गया है. और वह चाहती हैं कि उनके प्रशंसक 'ब्लू टिक' से परे देखें और इसके बारे में गहराई को समझें.
हिना खान के फैंस ने उनके विचारों की तारीफ की
वहीं हिना खान के फैंस उनकी बातों से पूरी तरह सहमत नजर आए. बाद में हिना ने देर रात एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता को उनकी बर्थ एनिवर्सरी विश की. हिना ने दिवंगत पिता के बर्थडे पर एकतस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "कल मेरे पिता का जन्मदिन है... 8 अगस्त.. मेरे हमेशा के लिए हीरो.. जन्मदिन मुबारक हो डैडी."
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: वनराज ने दी मालती देवी को धमकी, क्या अनुपमा अपनी गुरुमां के नापाक मंसूबों को कर पाएगी नाकाम ?