Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान मुश्किल समय से गुजर रही हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस को सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. हिना खान अपने ट्रीटमेंट के बारे में भी फैंस को बताती रहती हैं. हाल ही में हिना खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां चुप-चुपकर रोती रहती हैं. साथ ही बताया कि अगर उनके पापा होते तो वो उन्हें इस तरह दर्द में नहीं देख पाते. हिना खान ने साथ ही कहा कि वो मां के साथ अपने पापा के बारे में बात करती रहती हैं.


हिना खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां बालकनी का दरवाजा बंद करके बैठ जाती हैं और रोती हैं. हिना ने साथ ही कहा कि वो कई बार मेरे सामने रोती हैं, नमाज मैं बहुत रोती हैं.


पापा के बारे में करती हैं बात
हिना खान ने बताया कि वो और उनकी मां अक्सर उनके पापा के बारे में बात करती हैं. हिना ने कहा- मेरे पापा बहुत सॉफ्ट हार्टेड थे. कोविड के दौरान जब हमारे पड़ोसी को कोरोना हो गया था तो वो परेशान हो गए थे. हे भगवान, अब क्या करें.  हमे भी कोविड हो जाएगा. वो छोटी-छोटी बातों पर पैनिक हो जाते थे. हम बात करते हैं कि अगर वो होते तो कैसे ही हैंडिल करते. उनके बस की ही नहीं थी ये.


हिना ने आगे कहा- वो मुझे रानी की तरह ट्रीट करते थे. उनके लिए मुझे इस दर्द से गुजरते देखना...कभी-कभी कहते हैं ना ऊपर वाले ने जो प्लान किया होता है तो तय होता है. मेरे पापा नहीं देख पाते, सवाल ही नहीं. मैं और मेरी मां कई बार बात करते हैं कि वो होते तो क्या होगा. बेहतर है कि वो मुझे इस सिचुएशन में नहीं देख सके.


बता दें हिना खान बहुत हिम्मत से इस मुश्किल समय का सामना कर रही हैं. उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी हो चुकी है. अभी उनका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें: Rashami Desai Selling Vegetables: नागिन फेम रश्मि देसाई ठेले पर बेच रहीं सब्जी, सड़क किनारे देख यूजर्स बोले- अब ये नौबत आ गई है