नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' का पॉपुलर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की है. टीवी पर वापसी करने के साथ ही हिना ने अपनी शादी को लेकर भी एक इंटरव्यू में बात की है.


अंग्रेजी अखबार मिड-डे को दिए इंटरव्यू में हिना ने कहा, 'मुझे शादी के लिए  प्रपोजल्स मिल रहे हैं, पर यह लड़कों की तरफ से नहीं बल्कि उन माताओं की तरफ से हैं जिन्हें अपने लड़कों के लिए अक्षरा जैसी बहू चाहिए.'


अक्षरा ने कहा, 'मैं उस समय शादी कर लूंगी जब मुझे लगेगा कि मैं अब शादी के लिए तैयार हूं. पर अभी मुझे लगता है कि मेरा करियर के कुछ साल बचे हैं इसलिए मेरी शादी के लिए कुछ साल बाद ही होगी.





हिना ने साथ ही बताया है कि किसी सीरियल की बजाए उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 8' को इसलिए चुना क्योंकि वह अब कुछ अलग करना चाहती थीं. साथ ही हिना ने बताया है कि अक्षरा के किरदार में कुछ नया नहीं हो रहा था इसलिए उन्होंने उस शो को छोड़ दिया.

 



आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'खतरों के खिलाड़ी 8' के फिनाले में पहुंची हैं. रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि वह इस शो की विजेता बन चुकी हैं. इन रिपोर्ट्स में हिना ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम है कि इस शो का विजेता कौन है, अगर ऐसा होता है तो मैं खुद को सबसे खुशकिस्मत इंसान समझूंगी.'