जब-जब हिना खान के वर्क फ्रंट की बात होगी, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल सबसे ऊपर आएगा. उन्हें जो पॉपुलैरिटी इस सीरियल से मिली वो किसी और से नहीं. हालांकि ये पुरानी बात है और फिलहाल हिना ‘मैं भी बर्बाद’ गाने के लिए काफी चर्चा में हैं. हाल ही में अंगद बेदी के साथ उनका ये सांग रिलीज हुआ है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हिना को इस इंडस्ट्री में आए काफी साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्हें बहुत से अनुभव हुए जिनमें कुछ एक्सपीरियंस बहुत खराब थे. जैसे उनके कांप्लेक्शन को लेकर उन्हें मिलने वाले कमेंट्स. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हिना ने बताया कि कैसे उनके रंग के कारण वे रिजेक्ट होती थी.  


रोल के लिए परफेक्ट होने के बावजूद होती थी रिजेक्ट –


हिना ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक बार किसी प्रोजेक्ट में कश्मीरी लड़की का रोल करना था और चूंकि वे कश्मीरी हैं और इस भाषा पर भी उनकी बहुत अच्छी पकड़ है इसलिए वे चाह रही थी कि उनका सेलेक्शन हो जाए लेकिन उनके डस्की कांप्लेक्शन की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. उन लोगों को कोई बहुत ही फेयर लड़की इस रोल के लिए चाहिए थी. सारे पैरामीटर्स पर खरा उतरने के बाद भी हिना का चयन नहीं हुआ.




केवल हीरोइन बनने की तमन्ना नहीं –


हिना ने ये भी बताया कि वे यहां केवल हीरोइन बनने या पॉजिटिव कैरेक्टर प्ले करने की तमन्ना के साथ नहीं आई हैं. वे रोल्स में वैरायटी चाहती हैं और बाकी सब ठीक हो तो न तो उन्हें निगेटिव रोल करने से परहेज है न ही प्रोजेक्ट की मुख्य भूमिका में न होने से. अगर रोल अच्छा है और स्क्रिप्ट दमदार है तो वे काम जरूर करेंगी. फिर चाहे  कैसा भी कैरेक्टर प्ले करना हो. 


यह भी पढ़ें:


Jhalak Dikhlaja की होस्टिंग के लिए चैनल के पास गए Kapil Sharma को ऐसे मिला था खुद का शो, बड़ी दिलचस्प है कहानी 


Birthday Special Lata Mangeshkar: असल जिंदगी में बहुत मजाकिया हैं लता मंगेशकर, सिंगर Udit Narayan ने सुनाया दिलचस्प वाकया