बिग बॉस 12: घर में होगी हिना खान की एंट्री, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी ये स्पेशल टास्क
बिग बॉस 12: सोमी खान के इविक्शन के बाद फिनाले वीक में 6 कंटेस्टेंट्स को एंट्री मिली है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज फिनाले वीक का दूसरा दिन है. बिग बॉस ने फिनाले वीक के दूसरे दिन भी घरवालों के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर रखा है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉ 11 की रनरअप हिना खान आज एक बार फिर से बिग बॉस के घर में आने वाली हैं.
कलर्स टीवी ने आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में घर में हिना खान की एंट्री को दिखाया गया है. बता दें कि हिना खान घरवालों से एक स्पेशल टास्क परफॉर्म करवाने के लिए घर में आई हैं. इस स्पेशल टास्क के लिए बिग बॉस के घर को एक होटल में बदल दिया गया है. इसके साथ ही सभी घरवालों को होटल के कर्मचारी बनने का काम दिया गया है.
Finale week ke doosre din @eyehinakhan laayi hai gharwalon ke liye kuch interesting tasks! Machega shor BB Hotel mein aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/eo8tUL66jW
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
बिग बॉस के घर में आने के बाद हिना खान ने मस्ती करते हुए दीपक और करणवीर को निशाने पर ले लिया. इतना ही नहीं जो भी काम हिना खान आज घरवालों को देंगी वह उन्हें परफॉर्म करके दिखाने होंगे.
इससे पहले सोमवार को बिग बॉस ने घरवालों को क्रिसमस की पार्टी दी. हालांकि सुरभि राणा को मिली टास्क की वजह से घर का माहौल गरम हो गया था. लेकिन सुरभि राणा ने उस टास्क को पूरी जिम्मेदारी से निभाया और इसी से खुश होकर बिग बॉस ने घरवालों एक-एक गिफ्ट भी दिया.