Hina Khan Post About Betrayal: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हिना खान का नाम किसी ना किसी वजह से अक्सर न्यूज़ में बनारहता है. रिएलिटी शो बिग बॉस 11 के बाद से हिना बेहद पॉपुलर स्टार बन गई हैं. हाल में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धोखा खाने (Betrayal)' को लेकर पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर सबके कान खड़े हो गए. 


हिना ने किए ताबड़तोड़ दो पोस्ट 
इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना खान ने 'विश्वासघात' और धोखा खाने को लेकर दो पोस्ट किए हैं. एक पोस्ट में हिना खान लिखती हैं, "विश्वासघात ही एकमात्र सत्य है जो हमेशा रह जाता है.."


धोखा देने वालों पर कया तंज
दूसरी स्टोरी में टीवी की कोमोलिका का कहना है कि, “अपने आप को उन गलतियों के लिए माफ करें जिनमें आप ऐसे लोगों के बारे में सोचते रहे जिन्होंने आपको धोखा दिया. कभी-कभी साफ दिल लोग ऐसी चीजों में बुराई नहीं देख पाते हैं…” 


एक्ट्रेस की पोस्ट देखकर टेंशन में आ गए फैंस 
हिना खान, यूं तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी रिजर्व रहती हैं, एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने से हमेशा बचती रही हैं लेकिन रविवार देर रात इस तरह के पोस्ट देखकर एक्ट्रेस के फैंस चिंता जाहिर करने लगे. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हिना खान से तरह-तरह के सवाल पूछ डाले.






ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जैसे पोस्ट की बाढ़ आ गई और यूजर्स ने एक्ट्रेस से पूछा आखिर उन्हें किसने धोखा दिया है...एक फैन ने लिखा, "मैं यह जानने के लिए बहुत टेंशन में हूं कि आपके साथ क्या हो रहा है?''







दूसरे ने कहा, "अब हम सच में चिंता कर रहे हैं, आप हमारी शेरनी हो, हिना में क्या खराबी है, आप अपने डैडी की मजबूत बेटी हो, हम हिना खान के साथ हैं.."






दूसरे ने कहा, "हम हमेशा आपके साथ हैं हिना खान सब ठीक हो जाएगा."






एक और यूजर ने लिखा, 'हम हर हाल में हिना खान के साथ हैं और देखते हैं कि क्या हो रहा है और इसके पीछे की वजह क्या है.. 






यह भी पढ़ें- Navya Nanda Birthday: नव्या नंदा को मजेदार अंदाज में अनन्या पांडे ने किया बर्थडे विश, मामू अभिषेक बच्चन ने लुटाया प्यार