'कोमोलिका' का प्रोमो लॉन्च करने के बाद एकता ने दर्शकों के दिलों इल खूबसूरत विलेन के लिए दीवानगी और बढ़ा दी है. ऐसी खबरें हैं कि हिना खान ने सीरियल के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. हिना ने सेट से कोमोलिका के अपने नए लुक को अपने चाहने वालों से दीदार भी कराया. जी हां, हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को भी शेयर किया हैं जिसमें वह कोमोलिका के रूप में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
हिना का लुक पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आया. नई कोमोलिका के लुक को लेकर जब पुरानी कोमोलिका यानि उर्वशी ढोलकिया से पूछा गया तो उन्होंने भी फैंस के सुरों में अपना सुर मिलाया और बताया कि हिना के नई कोमोलिका का लुक अच्छा है.