हिना खान ने 'नच बलिए-9' में हिस्सा लेने की खबरों का किया खंडन, जानें क्या थी वजहें
हिना अपनी फिल्म की डेट लाइन को पूरा करने के लिए शो से ब्रेक लेने वाली हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा था कि वह लगभग पांच से छह महीने तक कसौटी में नहीं दिखाई देंगी.
![हिना खान ने 'नच बलिए-9' में हिस्सा लेने की खबरों का किया खंडन, जानें क्या थी वजहें Hina Khan slams reports of her participation in Nach Baliye 9 with beau Rocky Jaiswal, here's what she has to say हिना खान ने 'नच बलिए-9' में हिस्सा लेने की खबरों का किया खंडन, जानें क्या थी वजहें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/06170827/hinaa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हिना खान ने स्पष्ट किया है कि वह डांस रियलिटी सीरीज़ 'नच बलिए' के नौवें सीज़न में भाग नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थीं कि अभिनेत्री को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ लोकप्रिय शो में देखा जाएगा. मगर अभिनेत्री ने खुद से इस बारे में बयान देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह ऐसा नहीं करने वाली हैं.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए, हिना ने कहा कि वह अपने टेलीविज़न शो 'कसौटी ...' में व्यस्त हैं और साथ ही उनके साथ एक फिल्म का शेड्यूल भी है, इस बीच रॉकी जल्द ही लंदन में अपनी फीचर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.
हिना अपनी फिल्म की डेट लाइन को पूरा करने के लिए शो से ब्रेक लेने वाली हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा था कि वह लगभग पांच से छह महीने तक कसौटी में नहीं दिखाई देंगी. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह कसौटी ज़िन्दगी की शो को छोड़ नहीं रही हैं.
ऐसी खबरें हैं कि नच बलिए का यह सीजन सलमान खान की तरफ से प्रोड्यूस किया जाएगा. इतना ही नहीं शो की जज के तौर पर कैटरीना कैफ नजर आ सकती हैं, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
इस बात की भी अटकले हैं कि जेनिफर विंगेट और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक साथ इस शो को होस्ट करेंगे.
संभावित जोड़ियों की लिस्ट में से कुछ नामों में द्रष्टि धामी-नीरज खेमका, अनिता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, सोमी खान-दीपक ठाकुर, सिद्धार्थ निगम-अवनीत कौर, वरुण सूद-दिव्या अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं.
'नच बलिए' के पहले सीजन में अनुभवी अभिनेता सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर ने ट्रॉफी जीती थी.
बाद में संजीदा शेख-आमिर अली, हिमांशु मल्होत्रा-अमृता खानविलकर, ऋत्विक धनजानी-आशा नेगी, जय-भानुशाली-माही विज जैसे जोड़ियों ने डांस रियलिटी शो का अलग-अलग जीता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)