नई दिल्ली: टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय हीरोइनों में से एक हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक ऐेसा पोस्ट किया है जिससे साफ झलक रहा है कि वो किसी बात को लेकर नाराज हैं. हिना इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रही है. हालांकि हिना ने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है उसे पढ़ने के बाद तो लग रहा है कि जैसे ये पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों के लिए लिखा है.


हिना के इस ट्वीट की बात करें तो उन्होंने लिखा है, ''अच्छी और बुरी खबर के डर से न अखबार पढ़ना बंद होता है न छपना.. खबर में आने वाले हालांकि बदलते रहते हैं.. सोच बदलो, खबर बदल जाएगी! सिर्फ तुम ही चुनाव करोगे कि तुम्हे क्या पढ़ना है, अपने एक्शन के जवाब तुम्हे ही देने है! मैं यहीं रहने वाली हूं, कहीं नहीं जा रही हूं.''





'बिग बॉस' सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे के बाद हिना इन दिनों अपना पूरा समय ब्वॉयफ्रेंड रॉकी और परिवार वालो को दे रही हैं. इसी के चलते वो रॉकी के साथ दुबई में घूम रही हैं. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें हिना ने सोशल मीडिया पर भी सभी के साथ साझा की हैं. हिना की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही तस्वीरों पर लाइक के साथ साथ कमेंट में हिना औऱ रॉकी की जोड़ी की तारीफें भी कर रहे हैं.


ब्वॉयफ्रेंड संग दुबई में छुट्टियां मना रही हैं हिना खान, पोस्ट की हैं ये तस्वीरें


उन्होंने दुबई के रेगिस्तान में फोटोशूट भी करवाया है, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं.आपको बता दें कि दुबई ट्रिप पर गईं हिना खान को वहां एक फैशन शो में भी हिस्सा लेना था. अब काम के बीच ब्वॉयफ्रेंड के साथ कुछ खूबसूरत लम्हों को बिताने का मौका मिल जाए तो ये सोने पर सुहागा ही कहा जाएगा.