कसौटी जिंदगी के 2: 'कोमोलिका' के किरदार के लिए हिना खान ने शुरू की शूटिंग, ये रहा सबूत
कसौटी जिंदगी के 2: हिना खान ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उससे साफ हो जाता है उन्होंने अपने नए सफर का आगाज कर दिया है.
![कसौटी जिंदगी के 2: 'कोमोलिका' के किरदार के लिए हिना खान ने शुरू की शूटिंग, ये रहा सबूत Hina Khan Starts shooting for Kasautii Zindagii Kay कसौटी जिंदगी के 2: 'कोमोलिका' के किरदार के लिए हिना खान ने शुरू की शूटिंग, ये रहा सबूत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/17192735/hina-khan-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. सीरियल अपने पहले दो हफ्ते में ही टीआरपी रेटिंग्स में टॉप की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है. अभी तक इस सीरियल की कामयाबी की वजह एरिका और पार्थ की शानदार एक्टिंग बनी है.
हालांकि 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी सबसे बड़ा सवाल सीरियल के सबसे मशहूर किरदार 'कोमोलिका' को लेकर बना हुआ है. फैंस को बेसब्री से 'कोमोलिका' की एंट्री का इंतजार है. वहीं मेकर्स अभी तक 'कोमोलिका' के किरदार पर पर्दा बनाए रखने में कामयाब रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में तो पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि हिना खान सीरियल में 'कोमोलिका' की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी. अपने ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट से हिना खान ने 'कोमोलिका' के किरदार को लेकर बड़ा हिंट दिया है.
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''आज से सफर की शुरुआत.'' इस पोस्ट से साफ होता है कि हिना खान ने 'कसौटी जिंदगी के 2' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.
इससे पहले हिना खान ने कलर्स टीवी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' और 'बिग बॉस 11' में भी हिस्सा लिया था. हिना खान इस शो की रनरअप बनने में कामयाब हुई थी. वैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हिना खान को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा बहू' का किरदार निभाने के चलते खास पहचान मिली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)