Hina Khan Chemotherapy Side Effects: टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बीमारी का इलाज करा रही हैं और इसके लिए वे कीमोथैरेपी ले रही हैं. कीमोथैरेपी की वजह से हिना खान को काफी साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ रहे हैं. पहले उनके सिर के बाल झड़ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा था. अब एक्ट्रेस को एक और प्रॉब्लम को झेलना पड़ रहा है.
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. रमजान के महीने में जब एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए तो उनके नाखूनों पर लगा नेल पॉलिश देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. ऐसे में अब हिना ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है और बताया है कि ये नेल पॉलिश नहीं बल्कि कीमोथैरेपी का साइड इफेक्ट है.

'नाखूनों का रंग खराब होना कीमोथेरेपी के सबसे...'
हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं, मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है. हाहाहाहा. मैं नेल पेंट लगाकर इबादत कैसे कर सकती हूं? थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों. नाखूनों का रंग खराब होना कीमोथेरेपी के सबसे आम साइड इफेक्ट में से एक है. मेरे नाखून भुरभुरे और सूख गए हैं और कभी-कभी नाखून के तल से ऊपर उठ जाते हैं. लेकिन लेकिन बट... आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है, ये सब टेंपरेरी है और याद रखें, हम ठीक हो रहे हैं.'
रमजान के महीने में उमराह करने पहुंचीं हिना खान
बता दें कि हिना खान रमजान के पाक महीने में अपने भाई के साथ उमराह करने मक्का गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने भाई के साथ फोटोज शेयर करते हुए उमराह की झलक दिखाई है.