डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर कुछ तरह से टकराईं हिना खान और टीजे सिद्धू
डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर बीती रात 'कसौटी ज़िन्दगी की' की 'कोमोलिका' उर्फ हिना खान की करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू की मुलाकात हुई है. तीनों एक दूसरे से मिल कर काफी उत्साहित दिखे.
![डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर कुछ तरह से टकराईं हिना खान और टीजे सिद्धू Hina Khan & Teejay Sidhu bond at Dabboo Ratnani’s calendar launch डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर कुछ तरह से टकराईं हिना खान और टीजे सिद्धू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30123433/hina.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 12 के खत्म होने के बाद शो में हिस्सा लेने वाले कलाकार अब एक दूसरे से काफी मिल जुल रहे हैं. बिग बॉस के बीते सीजन के कंटेस्टेंट्स को हाल के सीजन के कंटेस्टेंट्स के साथ मिलते जुलते देखा गया है. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी तस्वीरें चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ऐसे ही बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट्स की मुलाकात हुई है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा और एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिना खान की. कुछ दिनों पहले दोनों की एक प्लेन में मुलाकात हुई थी. जहां की वीडियो और तस्वीरों को हमने आपसे रू-ब-रू कराया था, अब एक बार फिर उसी मौके को दोहराया गया है.
डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर बीती रात 'कसौटी ज़िन्दगी की' की 'कोमोलिका' उर्फ हिना खान की करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू की मुलाकात हुई है. तीनों एक दूसरे से मिल कर काफी उत्साहित दिखे. इस खुशी को अपने फैंस के बीच जाहिर करते हुए टीजे ने सोशल मीडिया पर हिना के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया है.
करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे ने तस्वीर को शेयर कर लिखा, ''फाइनली हमारी मुलाकात हो गई. बात करने के दौरान हम किस तरह से इस तस्वीर को क्लिक करने में कामयाब रहे.''
And finally we meet up! 😄 So great to see you.. @eyehinakhan How did we manage to take a photo in between all the talking? 😂 (Thank you @KVBohra!) #KaranvirBohra #HinaKhan #TeejaySidhu pic.twitter.com/uydxXJSJBK
— Teejay Sidhu (@bombaysunshine) January 28, 2019
बता दें बिग बॉस के अलावा हिना खान और करणवीर बोहरा का एक और कनेक्शन है. करणवीर ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के पहले सीजन में 'प्रेम' का किरदार निभाया था तो वहीं हिना 'कौसीटी... ' के दूसरे सीजन में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)