(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कॉल सेंटर में किया काम, बॉलीवुड डेब्यू हुआ फ्लॉप, आज होती है TV की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में गिनती
Richest Television Actress Hina Khan: टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस 7 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं. उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म और दो सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में भी अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई है.
Hina Khan Struggle: एक ऐसी एक्ट्रेस जो 7 साल की उम्र में घर से भाग गई थी और आज वह सबसे अमीर टीवी एक्ट्रेस हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने एक संस्कारी बहू के साथ-साथ नेगेटिव किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इतना ही नहीं, जब वह सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में दिखाई दीं तो उन्होंने सैंकड़ों दिल जीते. वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिना खान हैं.
कॉल सेंटर में किया काम
हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ. ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने 2009 में सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री पूरी की. एक्ट्रेस ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने पैसे कमाने के लिए अपने शुरुआती दिनों में एक कॉल सेंटर में काम किया था.
View this post on Instagram
'अक्षरा' के रोल से मिली शोहरत
एक्ट्रेस ने 2008 में इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया और हालांकि वह टॉप 30 तक पहुंचने में सफल रहीं, लेकिन उसके बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. बाद में उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए ऑडिशन दिया और इससे टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में उनकी एंट्री हुई. इस शो में अक्षरा का रोल निभाने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली और जल्द ही वह एक घरेलू नाम बन गईं.
7 साल की उम्र में घर से भाग गई
8 साल बाद नए प्रोजेक्ट तलाशने के लिए हिना खान ने ये शो छोड़ दिया. वह बिग बॉस सीजन 14 में दूसरी बार सीनियर के तौर पर नजर आईं और सिद्धार्थ शुक्ला से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह एक बार 7 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं. घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'मैंने गैस चालू की, पार्क से कुछ पत्ते तोड़े, उन्हें प्लास्टिक की टोकरी में डाला और गैस पर रख दिया. जब बर्तन पिघलने लगा तो मैं डर के मारे भाग गई.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक कोने में बैठ गई. जब सबको पता चला तो मुझे शांति मिली. वह दिन था जब मैंने कभी कुछ पकाने की कोशिश नहीं की. एक बार जब मैंने ऐसा कुछ किया तो मैं घर से भाग गई. मैं शाम को वापस आई.'
पहली फिल्म हुई फ्लॉप
टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद उन्होंने फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बावजूद आज हिना खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अब तक जिस भी सीरियल्स या वेब सीरीज में काम किया है, उसमें खूब तारीफ बटोरी हैं.
करोड़ों की मालकिन हैं हिना खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान की कुल संपत्ति 52 करोड़ रुपये है, जो उन्हें भारत की सबसे अमीर टेलीविजन एक्ट्रेस बनाती है. वह सबसे अधिक चार्ज करने वाली टेलीविजन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो कथित तौर पर एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये लेती हैं. हिना खान की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है.