हिना खान होंगी 'नागिन 5' के शुरुआती एपिसोड्स का हिस्सा, क्या एकता कपूर करेंगी किरदारों को लेकर कोई एक्सपेरिमेंट?
एकता कूपर की सीरीज नागिन की अगली कड़ी नागिन 5 को लेकर तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है. इस सीरियल में एक्टिंग करने वालों को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं.
![हिना खान होंगी 'नागिन 5' के शुरुआती एपिसोड्स का हिस्सा, क्या एकता कपूर करेंगी किरदारों को लेकर कोई एक्सपेरिमेंट? Hina Khan to be part of early episodes of Naagin 5, will Ekta Kapoor do any experiment with the characters? हिना खान होंगी 'नागिन 5' के शुरुआती एपिसोड्स का हिस्सा, क्या एकता कपूर करेंगी किरदारों को लेकर कोई एक्सपेरिमेंट?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/06163108/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले घोषणा की है कि वह जल्द ही अपने हिट टीवी शो 'नागिन 4' को खत्म करेंगी और तुरंत 'नागिन 5' शुरू करेंगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. एकता कपूर की घोषणा के बाद से कई टीवी अभिनेत्रियां 'नागिन 5' में शामिल हुई हैं. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि एकता कपूर महक चहल, दीपिका कक्कड़, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चांदना और हिना खान के नामों पर विचार कर रही हैं.
हिना खान की नागिन 5 में एक्टिंग को लेकर पुष्टि की गई है. वह इस शो के कुछ शुरुआती एपिसोड में नजर आएंगी. हिना खान 'नागिन 5' के शुरुआती एपिसोड की शूटिंग करेंगी और उसके बाद उनके किरदार की मौत हो जाएगी. शो की कहानी पर काम अभी भी चल रहा है और निर्माता बाद में इसमें बदलाव भी कर सकते हैं. निर्माता एकता कपूर ने भी 'नागिन 3' के दौरान ऐसा प्रयोग किया था. करिश्मा तन्ना का किरदार शुरुआती एपिसोड में देखा गया था. एकता कपूर एक बार फिर वही प्रयोग करने जा रही हैं.
कोरोनो वायरस के कारण मनोरंजन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, एकता कपूर 'नागिन 4' को बंद करने की सोच रही हैं. एकता कपूर ने 'नागिन 5' के बजट में कटौती करेंगी, इससे वह नागिन सीरीज को जारी रख सकेंगी और अपनी कंपनी को नुकसान से बचा सकेंगी.
ये भी पढ़ें: सुशांत को लेकर रूपा गांगुली ने लगाया ये बड़ा आरोप, साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह से की सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम पर तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स, अमर हो चुका है अभिनेता का अकाउंटट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)