गांव पहुंचीं टीवी की ग्लैमरस डीवा, पहली बार चूल्हे पर बनाई रोटी, यूजर्स बोले- इतना दिखावा मत करो यार
Hina Khan Village Life: एक्ट्रेस हिना टीवी की फैशन आइकन हैं. फैशन के मामले में वो बॉलीवुड डीवाज को भी टक्कर देती हैं. इन दिनों हिना का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है.
![गांव पहुंचीं टीवी की ग्लैमरस डीवा, पहली बार चूल्हे पर बनाई रोटी, यूजर्स बोले- इतना दिखावा मत करो यार hina khan village life cooking roti in chulha netizens trolls गांव पहुंचीं टीवी की ग्लैमरस डीवा, पहली बार चूल्हे पर बनाई रोटी, यूजर्स बोले- इतना दिखावा मत करो यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/5a58e2798ea9a752c6898abce4df08341691400612013587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan Village Life: बिग बॉस के घर में जब हिना खान पहुंची तो उन्होंने अपने फैशन स्टेटेमेंट से खूब लाइमलाइट बटोरी थी. इस शो के बाद उन्होंने ग्लैमरस डीवा का टैग भीअपने नाम क्रेडिट कर लिया. एक्ट्रेस का स्टाइल हमेशा फैंस को काफी पसंद आता है. वो वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक हर अंदाज में कमाल दिखती हैं. हाल ही में हिना ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वो देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने पंजाबी स्टाइल सूट पहना है. हूप्स इयररिंग्स कैरी किए. पूरे लुक में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं.
हिना खान ने पहली बार बनाई चूल्हे पर रोटी
इसमें वो गांव के चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में हिना खान बेहद एक्साइेड नजर आ रही हैं. गोल रोटी देखकर वो खुश हो गई हैं. इसके अलावा उन्होंने गुलेल भी चलाई. हिना खान ने कैप्शन में लिखा- 'मैंने पहली बार गांव के चूल्हे पर गोल रोटी बनाई. गुलेल से मार्बल भी उड़ाए.' हिना का ये अंदाज कुछ फैंस को पसंद आ रहा है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और दिखावा न करने की सलाह दे रहे हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, 'इतना दिखावा मत करो यार...रोटी बनाना कोई शर्म की बात नहीं है.' एक यूजर ने लिखा,'ये लोग ऐसे क्यों ट्रीट करते हैं जैसे बचपन से कभी रसोई ही देखी नहीं है. अर आफकी उम्र 35 से तो कम नहीं होगी इतनी उम्र में अगर आप एक रोटी नहीं बनाना जानती तो महान हो आप.' वहीं एक यूजर ने लिखा,'हिना जी को अब रोटी बनाना आ गया है तो अब आपको भी शादी कर लेनी चाहिए.' वहीं कुछ फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)