Sidharth Shukla के फिजियोथेरेपिस्ट के पास इलाज कराने पहुंचीं Hina Khan, पोस्ट में कहा- ‘वह स्वर्ग से हम पर हंस रहा होगा’
Hina Khan Remembers Sidharth Shukla: टीवी एक्ट्रेस हिना खान एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास पहुंचीं, जिसके बारे में सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें 'बिग बॉस 14' में बताया था.
Hina Khan On Sidharth Shukla: छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली हिना खान इन दिनों अपनी हेल्थ पर बहुत ध्यान दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और अपने चाहने वालों को भी मोटिवेट कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास भी पहुंचीं, जहां के लिए दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने उन्हें सजेस्ट किया था. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ का शुक्रिया किया है.
सिद्धार्थ के सजेस्टेड डॉक्टर के पास पहुंचीं हिना
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिजियोथेरेपिस्ट के क्लिनिक से एक वीडियो शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में सिद्धार्थ को थैंक्यू बोला है. हिना ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, “थैंक यू मेरे दोस्त मुझे बिग बॉस में अपनी थेरेपिस्ट के बारे में बताने के लिए. मिस यू.”
जिस डॉक्टर को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला ने हिना खान को कंसल्ट किया था, उन्होंने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ का जिक्र करते हुए लिखा है, “थैंक यू हिना मुझ पर ट्रस्ट करने के लिए. सिद्धार्थ के लिए सिर्फ थैंक्यू ही पर्याप्त नहीं है. उसे बहुत मिस करती हूं.” हिना ने इसे रीशेयर करते हुए लिखा, “वह स्वर्ग से पक्का हम पर हंस रहा होगा.”
बिग बॉस 14 में आए थे सिद्धार्थ-हिना
सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भले ही छोटे पर्दे के फेमस सितारे रहे हों, लेकिन उन्होंने कभी साथ में काम नहीं किया. हालांकि, ‘बिग बॉस 14’ में दोनों गौहर खान के साथ बतौर सीनियर कंटेस्टेंट बनकर कुछ समय के लिए गए थे. उस दौरान हिना और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग अच्छी हो गई थी. दोनों फ्रेंड्स बन गए थे.
बता दें कि, 2 सितंबर 2021 को वह मनहूस घड़ी थी, जब सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. महज 40 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik के बच्चों को लगी बुरी नजर! पायल और कृतिका के न्यू बॉर्न बेबी की तबीयत हुई खराब