Hina Khan Video: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब अभिनेत्री इतनी सक्सेसफुल हैं कि, वह ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में भी अपना जलवा दिखाने के लिए आमंत्रित की जाती हैं. यही नहीं, अब तो हिना खान का जलवा सिर्फ कान्स तक नहीं, बल्कि यूएई में भी देखने को मिल रहा है.


दरअसल, हाल ही में अबू धाबी टूरिज़म बोर्ड ने शहर को प्राइम इंटरनेशनल टूरिस्ट हब के रूप में प्रमोट करने के लिए हिना खान को आमंत्रित किया. हिना खान ने इस आमंत्रण को कबूल करते हुए दुनिया के सबसे बड़े इनडोर स्काईडाइविंग (World's largest Indoor Skydiving) का लुत्फ उठाया. अभिनेत्री ने इसका एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह हवा में उड़ती हुई नजर आईं. वीडियो में उनके साथ उनके ट्रेनर भी देखे जा सकते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, “जिंदगी में एक बार अबू धाबी में दुनिया की सबसे बड़ी इनडोर स्काईडाइविंग टनल क्लाइंब का अनुभव जरूर करना चाहिए.”






हिना खान इन दिनों अबू धाबी में वेकेशन मना रही हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने पिंक कलर के टॉप के साथ व्हाइट शॉर्ट पहने हैं और एक जोड़ी स्नीकर्स के साथ अपने लुक को स्टाइल किया है. हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चक्कर लगा रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, जल्द ही हिना खान ‘सेवन वन’ सीरीज में पुलिस की भूमिका निभाती दिखेंगी.


यह भी पढ़ें


Malaika Arora Video: डांस करते हुए बदल गया मलाइका अरोड़ा का लुक, देखें Video में क्या कह रहीं एक्ट्रेस


Nayanthara Vignesh: शादी के पांचवे दिन पति विग्नेश संग मायके पहुंचीं नयनतारा, कोचिन में फैमली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे न्यूली मैरिड कपल