Hina Khan Video: स्टार प्लस के डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सीधी-साधी लड़की बनने से लेकर विलेन बनने तक, उन्होंने अपने करीब एक दशक के करियर में हर तरह के रोल को किए हैं. वह अक्षरा भी बनीं और कोमोलिका भी, यहां तक कि वेब सीरीज में अपना बोल्ड अंदाज में दिखाया. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, वह फैशन के मामले में भी टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.


हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्रेंडिंग रील्स पर वीडियो बनाती रहती हैं. उनके सभी रील्स हमेशा वायरल हो जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, हिना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रील बनाती नजर आ रही हैं, जो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है.


दीपिका पादुकोण की नकल करती दिखीं हिना खान


वीडियो में हिना खान को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अभिषेक बच्चन की स्टारर फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (Happy New Year) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फेमस कैरेक्टर मोहिनी की नकल करते हुए देखा जा सकता है. हिना ने हमेशा की तरह परफेक्ट तरीके से  लिप-सिंकिंग में डायलॉग बोला. रील शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बिलकुल इज़ी नहीं लगता." हिना खान ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट की बौछार करने लगे. हिना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.






हिना खान की नई वेब सीरीज


हिना खान (Hina Khan) ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, वह ‘हैक्ड’ और ‘डैमेज्ड’ जैसे वेब सीरीज में भी उम्दा किरदार निभा चुकी हैं. जल्द ही एक्ट्रेस अदीब रईस की नई वेब सीरीज 'सेवन वन' (Seven One) में पुलिस राधिका श्रॉफ की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें


Rakhi Sawant ने Sonali Phogat को लेकर किया खुलासा, कहा-पीए सुधीर से प्यार करती थीं वो


Jhalak Dikhhla Jaa: करण जौहर भी हैं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी के फैन, कहा- ये एक हैप्पनिंग कपल है...