ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने अपने ही बालों से बनी पहनी विग, एक्ट्रेस ने शेयर की वीडियो तो इमोशनल हुए फैंस
Hina Khan Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने एक बार फिर वीडियो शेयर लोगों को मोटिवेट किया है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपनी हालत बयां कर रही हैं. हिना मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट है और वहीं उनका इलाज चल रहा है. एक्ट्रेस कीमोथेरेपी के सेशन ले रही हैं. साथ ही खुद को हेल्दी रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. दर्द में भी हिना खान इस बीमारी का सामना मुस्कुराहट के साथ कर रही है. साथ ही एक्ट्रेस अपने फैंस को मोटिवेट भी कर रही हैं.
हिना खान ने बनवाई खुद के ही बालों की विग
कीमोथेरेपी के दौरान हिना खान ने फैंस के साथ वीडियो शेयर की थी, जिसमें उनके बाल काफी झड़ रहे थे. हिना खान ने अपने बाल भी सारे कटवा लिए थे. एक्ट्रेस की मां का भी उस दौरान काफी बुरा हाल हो गया था. लेकिन अब खुद को छोटी-सी खुशी देते हुए हिना ने अपने बालों को बचाने के लिए अपने खुद के ही बालों का विग बनवा लिया.
View this post on Instagram
हिना खान ने हाल ही में अपने बालों से बनी विग पहनने का एक वीडियो शेयर किया. कैंसर के इलाज के बीच हिना अपने बालों से बनी विग पहनती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वाइट क्रॉप टॉप, ब्लैक और वाइट पोल्का डॉट जैकेट और बेज कलर के ट्राउजर पैंट पहने हुए हिना खान हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत तो लग ही रही थी, लेकिन इस वीडियो में उनकी खुशी अलग ही देखी जा सकती हैं, क्योंकि एक्ट्रेस वीडियो में अपने बाल दिखा रही हैं जो एक टोपी से जुड़े हुए हैं.
'अपने खोए हुए बालों से फिर से जुड़ गई'
वीडियो शेयर करते हुए हिना ने एक लंबा नोट लिखा और खुलासा किया कि विग उनके अपने बालों से बनाई गई है. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें पहली बार अपने कैंसर के बारे में पता चला, तो उन्हें पता था कि उनके बाल झड़ जाएंगे. हिना खान ने कहा कि जब उनके बाल हेल्दी थे तो उन्होंने अपनी शर्तों पर बाल कटवाने का फैसला किया और इससे एक विग बनाने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें यकीन था कि इस मुश्किल समय में ये चीज उन्हें आराम देगी.
View this post on Instagram
हिना ने उन सभी महिलाओं के लिए एक मैसेज दिया जो उनकी तरह कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं और बताया कि उन्हें भी यही ऑप्शन चुनना चाहिए क्योंकि इससे लड़ाई थोड़ी आसान हो जाएगी और उन्हें घर जैसा महसूस होगा. हिना खान ने कहा कि जब वह विग पहनती हैं, तो ऐसा महसूस होता था कि वह अपने बालों के साथ फिर से जुड़ गई हैं, जिन्हें उन्हें कैंसर के इलाज के कारण काटना पड़ा था. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
जब हिना खान ने शेयर किया था अपने बाल काटने का वीडियो
1 अगस्त, 2024 में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बाल काटते हुए देखी जा सकती थीं. उन्होंने खुलासा किया कि कीमोथेरेपी की वजह से उनके बहुत सारे बाल झड़ रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि दिन के हर मिनट अपने बालों को झड़ते हुए देखने से उनपर बुरा असर पड़ता था और वह इसे लेकर और टेंशन नहीं लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: KBC 16: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी वैष्णवी भारती नहीं दे पाई 12 लाख, 50 हजार के सवाल का जवाब, क्या आपको पता है?