हिना खान की बॉलीवुड में मेन लीड में एंट्री करने की खबरें लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं. हिना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. वैसे तो हिना खान के पास बहुत से प्रोजेक्ट्स हैं. लेकिन हाल ही में विक्रम भट्ट ने बताया कि हिना जल्द ही उनकी फिल्म की नजर आने वाली हैं.


विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के प्लाट और हिना खान के कैरेक्टर के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं, विक्रम ने बताया कि ये फिल्म जून में फ्लोर पर आएगी. इस बारे में बात करते हुए कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हिना को ही क्यों चुना विक्रम ने कहा, "मुझे लगता है मैं कि जिस फिल्म को बनाने की कोशिश कर रहा हूं, उसमें हिना के लिए बहुत कुछ है. हिना बेहद आकर्षक हैं."


विक्रम ने आगे कहा, "अगर आप उनके इंस्टाग्राम पर देखते हैं तो आपको पता चलता है उनकी तस्वीरें बहुत अच्छी क्वालिटी की हैं और वो एक अच्छी अभिनेत्री हैं. वो फिल्म में एक फैशन मैगजीन की एडिटर की भूमिका निभा रही हैं और इसमें वो पूरी तरह से फिट बैठती हैं." उन्होंने आगे कहा कि हिना भूमिका को पूरी तरह से समझती हैं और वह एक अच्छी अदाकारा हैं.


हिना खान इन दिनों 'कसौटी जिंदगी की 2' में अपने कोमोलिका के किरदार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि  वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इस शो को अलविदा कह सकती हैं. लेकिन बाद में उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया था. हिना ने 'पलटन' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन वो इस मूवी में बहुत ही छोटे रोल में दिखाई दी थीं.


सनसनी: 'मौत' के हाईवे यमुना एक्सप्रेस-वे पर 'खूनी सफर' की बड़ी पड़ताल