Hina Khan का फनी योगा वीडियो वायरल, अजीबो-गरीब हरकत कर रही थीं एक्ट्रेस, कजिन ने किया था सीक्रेटली रिकॉर्ड
एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.जिसमें वो बहुत ही फनी एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं.
![Hina Khan का फनी योगा वीडियो वायरल, अजीबो-गरीब हरकत कर रही थीं एक्ट्रेस, कजिन ने किया था सीक्रेटली रिकॉर्ड Hina Khans funny yoga video went viral on social media Hina Khan का फनी योगा वीडियो वायरल, अजीबो-गरीब हरकत कर रही थीं एक्ट्रेस, कजिन ने किया था सीक्रेटली रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/771ac9935949eb1c7cd04d4926d06e52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिना खान के फैन्स की ना सिर्फ एक लंबी चौड़ी संख्या है बल्कि वो फैन्स में बेहद पॉपुलर भी हैं. हिना फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. हाल ही में हिना खान का एक फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिना खान अजीब और फनी अंदाज में योगा कर रही हैं. हिना खान का ये वीडियो उनकी कजिन ने रिकॉर्ड किया था.
हिना का एक्सरसाइज वीडियो हुआ वायरल
दरअसल हिना खान ना सिर्फ योगा करना काफी पसंद करती हैं बल्कि उनकी फिटनेस के पीछे इसका अहम योगदान भी है. कई बार वो सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार भी उनका एक फिटनेस वीडियो आया है लेकिन ये कुछ फनी अंदाज में है. दरअसल हिना वीडियो में योगा प्रैक्टिस करती दिख रही हैं लेकिन बीच में ही डिस्टर्ब हो जाती हैं और इसके बाद ये वीडियो काफी फनी बनता है.
हिना का योगा वीडियो बना फनी वीडियो
इस वीडियो में कैजुअल आउटफिट में दिख रही हिना एक्सरसाइज कर रही है. इसी बीच बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाना बजने लगता है तभी अचानक हिना खिलखिलाकर हंसने लगती हैं. हिना कहती हैं ये बिल्कुल फनी नहीं है, मैंने अपनी सांस रोक रखी है.
वीडियो के कैप्शन में हिना ने लिखी ये बात
हिना खान ने अपनी इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है कि मेरी जिंदगी की कहानी, योगा सेशन...इसे रिकॉर्ड, एडिट और मिक्स किया है मन्नान मीर ने ...और फिर इसे मुझे भेजा...तुम बहुत बुरे हो मनु. बता दें कि हिना खान हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो बारिश बन जाना में दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में काम भी कर रही हैं. हिना वेब सीरीज डैमेज्ड के पार्ट टू में भी दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें-
Bhool Bhulaiyaa 2: विद्या बालन बोलीं- भूलभूलैया से भूलभूलैया-2 की तुलना करना अनफेयर है
Deepika Padukone ने किया अपने ही हेयरस्टाइलिस्ट के साथ प्रैंक, देखिए क्या हुआ फिर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)