हिना खान के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान जला बैठीं अपना हाथ
अभिनेत्री हिना खान के साथ 'कसौटी जिंदगी की 2' की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शो की शूटिंग के दौरान हिना का हाथ जल गया, उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
![हिना खान के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान जला बैठीं अपना हाथ Hina Khan's hand burnt during kasauti zindagi ki 2 shooting हिना खान के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान जला बैठीं अपना हाथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/21164457/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिना खान जो वर्तमान में 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' की शूटिंग कर रही हैं. इस शो में हिना के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में शो की शूटिंग के दौरान हिना के साथ एक हादसा हो गया. एक सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने खुद को जला लिया. हिना अपने सीन की शूटिंग में इतनी मशगूल हो गईं थीं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि आग से उनका हाथ जल गया है.
हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जले हुए हाथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कभी जब आप किसी सीन की शूटिंग में इतने मशगूल हो जाते हैं कि आपको पता ही नहीं चलता है कि आप जल गए हैं." हालांकि हिना ने इसके बाद भी अपनी शूटिंग पूरी की.
बता दें कि इन दिनों हिना खान की किस्तम का सितारा बुलंदी पर चल रहा है. कसौटी जिंदगी की 2 में अपनी एक्टिंग के लिए सबसे तारीफ पा रहीं हिना जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. हिना फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आने वाली हैं. हालांकि ये हिना की दूसरी मूवी है. इससे पहले वो पलटन मूवी में एक छोटे से रोल में नजर आ चुकी हैं.
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 185 से ज्यादा की मौत, 500 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने की हमले की निंदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)