स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' के नए वर्जन ने दर्शकों के दिलों में शो को लेकर नॉस्टालजिया क्रिएट कर दिया है. शो के वही पुराने चेहरे को देखने के बाद लोगों को सीरियल के पुराने किरदार याद आने लगे हैं. शो के अंदर नए अनुराग और प्रेरणा की खूबसूरत केमिस्ट्री को देखने के लिए दर्शक पहले ही इस शो की तरफ आकर्षित हुए नजर आ रहे हैं, मगर शो की चर्चित विलेन 'कोमोलिका' के किरदार की हर जगह चर्चा है. हाल ही में शो में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हिना खान का नया लुक वायरल हुआ था.
उनके इस लुक को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. लुक के बारे में बताया गया है कि शो के लिए हिना खान का कोमोलिका वाला लुक बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव डायरेक्टर देवीका मेहता की देन है. स्पॉटब्वॉयE की खबरों की मानें तो हिना के ऊपर तीन लुक टेस्ट किए गए थे. जिनमें एक लुक को फाइनल किया गया. शो के लिए हिना का ये नया अंदाज़ दर्शकों को काफी पसंद आया है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने हिना खान के इस लुक को काफी पसंद किया, मगर क्या आपको मालूम है कि असली 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया को उनका यह किरदार कैसा लगा? स्पॉटब्वॉयE से बात करते हुए उर्वशी ने दर्शकों की ही तरह हिना के लुक को अच्छा बताया है. उवर्शी ने हिना के कोमोलिका वाले अवतार के बारे में कहा, ''हिना इस लुक में काभी अच्छी नजर आ रही हैं''