बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें चल रही हैं कि स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'कोमोलिका' जैसा मशहूर किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिना खान शो का हिस्सा नहीं होंगी. अटकलें यह है कि हिना खान इस को छोड़ रही हैं. सीरियल लॉन्च होने के 4 महीने बाद भी सीरियल टीआरपी रेटिंग्स में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाया. सीरियल में महत्वपूर्ण किरदार के बावजूद हिना खान स्क्रीन पर बेहद ही कम दिखाई देती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल में हिना खान पर सबसे पहले गाज गिरने वाली है. एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल स्पॉट बॉय ने दावा किया है कि हिना खान मार्च के बाद 'कसौटी जिंदगी के 2' में दिखाई नहीं देंगी.


हालांकि, अभिनेत्री ने इससे इनकार किया है. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए इन्हें अफवाह बताते हुए इन बातों का खंडन किया है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह बस एक ब्रेक पर जा रही हैं.


हिना ने कहा, "मैं 'कसौटी' को नहीं छोड़ रही हूं... लेकिन मैं पांच-छह महीनों के लिए ब्रेक पर जा रही हूं, क्योंकि मैंने एक फिल्म के लिए अपनी हामी भरी है. मैं फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती. लेकिन हां, मैंने शो के निर्माताओं को अपना निर्णय बता दिया है. यह कहते हुए कि, जब भी आवश्यकता होगी मैं शो पर वापस आ जाऊंगी. पहले के सीज़न में भी ट्रैक बदल गया था और कोमोलिका ने ब्रेक लिया और वापस भी आई थी.''


पिछले नवंबर में भी हिना एक फिल्म प्रोजेक्ट की वजह से शो से गायब थीं. हाल ही में, निर्माताओं ने 'कसौटी' की मूल कहानी को बदलने का फैसला किया, और अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) से शादी कर ली.


हिना से यह पूछा गया कि क्या यह उनके ब्रेक का कारण है और वह जवाब देती हैं, "यह सच नहीं है. वास्तव में, ध्यान हमेशा कोमोलिका पर होगा. लेकिन मुझे अपनी फिल्मों पर ध्यान केंद्रित करना होगा और मैं इस साल कान फिल्म समारोह में भाग लूंगी. इसके अलावा कोई और कारण नहीं है. ”